4015 ₹ पर मिलेगा ग्वार को सपोर्ट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 25, 2018

4015 ₹ पर मिलेगा ग्वार को सपोर्ट


Guar and guar gum price projection


कारोबार टुडे रिसर्च
जयपुर। फसल के कमजोर आंकड़ों के बावजूद ग्वार में गिरावट का प्रमुख कारण लोग क्रूड ऑयल में गिरावट को मान रहे हैं।यह सही भी है क्योंकि पहले हमने देखा कि क्रूड ऑयल में रिकवरी से ही ग्वार की कीमतों को बल मिलता है और अब क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से ग्वार की कीमतों में भी दबाव बन रहा है हालांकि हाल ही में क्रूड ऑयल के क्षेत्र में कार्यरत संस्था ओपेक ने क्रूड ऑयल प्रोडक्शन में कटौती करने की घोषणा की है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है इसके बावजूद भी वर्ष 2019 में क्रूड ऑयल की कीमतों में दबाव बना रहेगा इसका प्रभाव ग्वार की कीमतों पर पड़ रहा है। चार्ट के आधार पर ग्वार को ₹4015 पर सपोर्ट मिलना चाहिए इसके बाद बड़ा सपोर्ट ₹3900 और 3620 पर आएगा। इसी प्रकार ग्वार गम को 7950₹ पर समर्थन मिलना चाहिए। इसके बाद बड़ा समर्थन 7200₹ के आसपास है।
कारोबारियों को कम मात्रा में ग्वार में 4015 पर 3980 रुपए के स्टॉपलॉस और ग्वार गम में 7850 के स्टॉपलॉस से तकनीकी खरीद करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad