प्राईवेट सेक्टर की मिधानी है सुप्रीम इंजीनियरिंग लिमिटेड, 29 अगस्त तक कर सकते हैं कंपनी के आईपीओ में आवेदन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 26, 2018

प्राईवेट सेक्टर की मिधानी है सुप्रीम इंजीनियरिंग लिमिटेड, 29 अगस्त तक कर सकते हैं कंपनी के आईपीओ में आवेदन


Supreme Engineering Ltd ipo news in hindi
    हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई मिश्र धातु निगम लिमिटेड यानि मिधानी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया,क्योंकि कंपनी देश के बडे रक्षा बजट का प्रत्यक्ष फायदा उठाने वाली सरकारी कंपनी है। इसी प्रकार सुप्रीम इंजीनियरिंग लिमिटेड प्राईवेट क्षे़त्र की मिधानी है। कंपनी का आईपीओ एनएसई इमर्ज पर 24 अगस्त को खुला था। इस आईपीओ में 29 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। यहां हम कंपनी का  बिजनेस माॅडल और आईपीओ का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
   कंपनी का बिजनेस माॅडलः
मुम्बई आधारित सुप्रीम इंजीनियरिंग लिमिटेड ने एक लिमिटेड कंपनी के तौर पर वर्ष 1997 में शुरुआत की थी। कंपनी स्पेशल अलाॅयज और स्पेशल वाॅयर प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। कंपनी की खोपोली स्थित इकाई में सुपर अलाॅयज, प्रीसिपिटेशन हाडर्निंग स्टील्स, मारटेन्टिक स्टेनलेस स्टील्स, आॅस्टेंटिक स्टेनलेस स्टील, अल्ट्रा हाई स्टेंथ स्टील और हाई स्पीड स्टील का निर्माण प्रमुखता से होता है। ये उत्पाद मुख्य रूप से एयरोस्पेस, स्पेस, डिफेंस, न्यूक्लियर पाॅवर, थर्मल पाॅवर, आॅयल एंड गैस और हैवी इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम आते हैं। वहीं नवी मुम्बई आधारित रबाले में कंपनी की वाॅयर निर्माण इकाई स्थापित है। इस निर्माण इकाई में वाॅयर, ब्राईट बार्स, फाइन वाॅयर और प्रोफाइल का निर्माण होता है। ये उत्पाद मुख्य रूप से आॅटोमोटिव, आॅयल एंड गैस, इंडस्ट्रीयल मशीनरी और हैंड टूल्स इंडस्ट्री में विशेषतौर पर काम आते हैं। वर्तमान में कंपनी वृहद स्तर पर निकल बेस्ट सुपर अलाॅयज, ड्यूप्लेक्स एंड सुपर ड्यूप्लेक्स स्टील, सुपर आॅस्टेंटिक स्टेनलेस स्टील, होट एंड कोल्ड वर्क डाई स्टील, हाई स्पीड स्टील बार्स घरेलू और विदेशी बाजारों की मांग अनुसार विकसित कर रहे हैं। कंपनी देश  में एक्जोटिक अलाॅय स्टील बनाने वाली निजी क्षेत्र की इकलौती कंपनी है।
   शेयर का मूल्यांकन
  PE Ratio (fully diluted equity post issue) FY18 earnings/eps) - around 17
  P/BV (at upper price band) basis of its NAV of Rs.15.76 - 2.03
आईपीओ का विवरण
    सुप्रीम इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 29 अगस्त को बंद हो रहा है। कंपनी द्वारा 10 रुपये फेसवेल्यू के 6584000 इक्विटी शेयर बुक बिल्डिंग  रीति से 27-32 के भाव पर जारी कर 21.07 करोड रुपये जुटाये जा रहे हैं। इस आईपीओ का मार्केट लाॅट साईज 4000 शेयर  का है। यह आईपीओ एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होगा और इस आईपीओ की लीड मैनेजर कंपनी सीकेपी फाइनेंसियल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड है।


       

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad