न्यू कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया ‘इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग’ का आयोजन करेगा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 30, 2018

न्यू कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया ‘इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग’ का आयोजन करेगा

New Kabaddi Federation of India (NKFI) to launch ‘Indo International Premier Kabaddi League’ showcasing talent from all over the world


नई दिल्ली। भारत में कबड्डी को बढ़ावा देने के प्रमुख खेल संघों में एक न्यू कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया ‘इंडो इंटरनेशनल प्रीमियम कबड्डी लीग’ का आयोजन करेगा। यह लीग भारत का पहला खेल आयोजन होगा जिसका मकसद देश-विदेश के दर्शकों के बीच भारत के मौलिक खेलों को लोकप्रिय बनाना है। इस खेल की बड़ी हस्तियों के साथ कई अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी एनकेएफआई के साथ मिल कर ‘इंडो इंटरनेशनल प्रीमियम कबड्डी लीग’ की परिकल्पना और शुभारंभ करने की प्रक्रिया में जुटे हैं। इसमें एशियाई खेलों में दो बार स्वर्ण पदक विजेता  एस राजारथीनम; विश्व कप में स्वर्ण पदक, एशियाई खेलों में दो बार के विजेता और एसएएफ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता सुरेश कुमार, चार बार के राष्ट्रीय विजेता और फेडरेशन कप विजेता मुरुगुनाथम, मलेशिया ओपन चैम्पियनशिप विजेता मदुकर यादव, सी. होनप्पा आदि खिलाड़ी भाग लेंगे । लीग का अपना अलग फॉर्मेट होगा। कुल 8 टीमें होंगी और डेढ़ महीने की अवधि में 62 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम में पूरी दुनिया से आए 3-4 विदेशी खिलाड़ी होंगे। न्यूजीलैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना, तंजानिया, ऑस्ट्रेलिया, नार्वे, युनाइटेड किंगडम, कनाडा और अमेरिका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इरान, बांगलादेश, श्रीलंका, मेक्सिको, मॉरीशस, कीनिया, इराक, डेनमार्क और अन्य कई देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी 62 मैचों के प्रसारण का एकाधिकार डीस्पोर्ट को दिया गया है जो डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया का प्रीमियम स्पोर्ट्स टीवी चैनल है। ‘इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग’ के आयोजन पर एनकेएफआई के प्रेजिडेंट  सर्वेश कुमार ने बताया, ‘‘भारत में कबड्डी का चलन बढ़ता देख मुझे गर्व होता है। पिछले कुछ वर्षों में कबड्डी के प्रति लोगों की सोच में बड़ा बदलाव आया है। नई लीग से हमें उम्मीद है कि भारत में कबड्डी के खेल को बहुत बढ़ावा मिलेगा। यह एकमात्र लीग है जिसमें पूरी दुनिया के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।’’ एनकेएफआई के महासचिव  एम. वी. प्रसाद बाबू ने कहा, ‘‘इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग के आयोजन से हम बेहद खुश हैं। यह पहली लीग है जिसमें आप भारत के अलावा विदेशों से आई प्रतिभाओं का खेल देख पाएंगे। हमें विश्वास है कि इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग भारतीय खेल जगत में एक बड़ा मुकाम होगा और हम इसके साथ नए उच्च मानक कायम करेंगे। प्रसारण के लिए डीस्पोर्ट से करार हमारे लिए गर्व की बात है। हम आगामी सीज़न को लेकर रोमांचित हैं। खिलाड़ियों के जीतने का जुनून और जोश देखने का हमें बेसब्री से इंतजार है।’’ 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad