एनटीटीओ की रिपोर्ट गलत, वर्ष 2017 में अमेरिका से 6.17 प्रतिशत ज्‍यादा पर्यटक भारत आये - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 20, 2018

एनटीटीओ की रिपोर्ट गलत, वर्ष 2017 में अमेरिका से 6.17 प्रतिशत ज्‍यादा पर्यटक भारत आये

6.17% Increase in Tourists Footfalls from the United States (USA) to India in 2017 over 2016



नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि वर्ष 2017 में अमेरिका से भारत आये पर्यटकों की संख्‍या में वर्ष 2016 की तुलना में 6.17 प्रतिशत की धनात्‍मक वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2010 से ही भारत में अमेरिका से विदेशी पर्यटकों के आगमन में कभी भी कमी दर्ज नहीं की गई है।हालांकिअमेरिका स्थित राष्‍ट्रीय यात्रा एवं पर्यटन कार्यालय (एनटीटीओ) की एक रिपोर्ट से पता चला है कि वर्ष 2017 में अमेरिका से भारत आये पर्यटकों की संख्‍या में वर्ष 2016 के मुकाबले 7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2016 और वर्ष 2017 में अमेरिका से भारत में क्रमश: 11,95,000 और 11,11,000 पर्यटकों का आगमन हुआ। एनटीटीओ द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि यात्रियों की संख्‍या यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की उन्‍नत यात्री सूचना प्रणाली पर आधारित होती हैजिसके तहत सभी एयरलाइनों के लिए अमेरिका आने वाली और अमेरिका से प्रस्‍थान करने वाली उड़ानों से जुड़े यात्री आंकड़ों को इले‍क्‍ट्रॉनिक ढंग से दर्ज कराना आवश्‍यक होता है। अत: यह स्‍पष्‍ट है कि इस रिपोर्ट में आंकड़ों का स्रोत केवल एयरलाइंस ही है। ऐसे मामले जिनमें अमेरिका और भारत के बीच सीधी उड़ानों का संचालन नहीं होता हैउनके बारे में यह ज्ञात नहीं है कि इन उड़ानों के यात्रियों का अंतिम अथवा पारगमन गन्‍तव्‍य क्‍या होता हैजैसा कि भारत में दर्ज किया जाता है। इसके अलावाहवाई अड्डों के बजाय अंतर्राष्‍ट्रीय चेक पोस्‍ट से होने वाली रवानगी को इस रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया जाता है। अत: इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका से विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्‍या के बारे में पूर्ण सूचना इस रिपोर्ट में नहीं है। वहींदूसरी ओर भारत का आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) भारत स्थित समस्‍त अंतर्राष्‍ट्रीय चेक पोस्‍ट पर पहुंचने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्ति के स्‍कैन किये हुए पासपोर्ट के रिकॉर्ड से एफटीए (विदेशी पर्यटकों का आगमन) डेटा का संकलन करता हैजिनमें हवाई अड्डेसमुद्री बंदरगाह और लैंड चेक पोस्‍ट भी शामिल है। वर्ष 2011 से लेकर वर्ष 2017 के बीच और जनवरी-अगस्‍त, 2018 में अमेरिका से विदेशी पर्यटकों के आगमन के साथ-साथ पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में वृद्धि दरों का उल्‍लेख निम्‍नलिखित तालिका में किया गया है। 
वर्ष
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए)
संबंधित पिछली अवधि की तुलना में वृद्धि दर (प्रतिशत में)
2011
9,80,688
5.30
2012
10,39,947
6.04
2013
10,85,309
4.36
2014
11,18,983
3.10
2015
12,13,624
8.46
2016
12,96,939
6.86
2017
13,76,919
6.17
जनवरी-अगस्‍त 2018 (अनंतिम)
9,26,192
8.18

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad