मसाला चौक पर लाइव कॉन्सर्ट 'बेक्ड फ्रॉम द हार्ट - ए म्यूजिकल कॉन्सर्ट ' का श्रोताओं ने लिया आनंद - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 22, 2018

मसाला चौक पर लाइव कॉन्सर्ट 'बेक्ड फ्रॉम द हार्ट - ए म्यूजिकल कॉन्सर्ट ' का श्रोताओं ने लिया आनंद




PROGRAM BAKED FROM HEART IN MASALA CHOWK'E EVENT


 जयपुर जयपुर विकास प्राधिकरण की  ओर से शनिवार 22 सितम्बर, 2018 को एम्फीथिएटर(मसाला चौक), रामनिवास बाग, जयपुर मे  लाइव कॉन्सर्ट  'बेक्ड फ्रॉम द  हार्ट - ए  म्यूजिकल कॉन्सर्ट '    कार्यक्रम का आयोजन किया  गया।  कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, दीप प्रज्ज्वलन  जेडीए के आयोजनकर्ता वीरेन्द्र सूंडा एवं सुनील व्यास व रिफ फिल्म क्लब के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने किया।
मसाला चौक, रामनिवास बाग में शुरू हुए संगीत आयोजन की कड़ी में डॉ अजय कु  सक्सेना, संजीव जैन, रतन सक्सेना, के  पी सक्सेना, डॉ आनन्द गंगवार, मीना सक्सेना, गीतिका चर्तुुवेदी, नीलम शर्मा, सोनल बाफना, एम.डी. गायेल, धमेन्द्र छाबडा, डॉ रश्मि सक्सैना ने  पुराने दौर के लोकप्रिय तरानो में अपनी गायकी के रंग भरे, इन गीतों में " ये दिल ना  होता बेचारा " , " कितना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा ", " फूलो के रंग से  " " दीवाना हुवा बादल  ", "जाने कैसे कब कहा " "बदन पे  सितारे लपेटे  हुवै " की  प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन रिफ फिल्म क्लब की मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु हर्ष ने किया। जयपुर विकास प्राधिकरण की  ओर से रविवार, 23 सितम्बर  2018 को सांय 7.30 बजे एम्फीथिएटर(मसाला चौक), रामनिवास बाग, जयपुर मे " परसंग कराओके - सिंग  ए  सॉन्ग '' कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सुरभी पुरोहित, राखी पुरोहित, रूपम तिवारी, भागीरथ राठौड, हर्षित मोदानी, जितेन्द्र कुमार पुरोहित, मनोज गुप्ता, धीरज झामरीया, मोहित श्रीपत, गीता बरार अपने सुरीले नगमों से दर्शको मनोरंजन करेंगे .  एम्फीथिएटर(मसाला चौक) में वीकेंड सीरीज के कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एवं प्रबंधन रिफ फिल्म क्लब द्वारा किया जा रहा है  ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad