चाय उत्पादन में 6.7 फीसद गिरावट , निर्यात में हुई 6.5 फीसदी बढ़ोतरी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 9, 2018

चाय उत्पादन में 6.7 फीसद गिरावट , निर्यात में हुई 6.5 फीसदी बढ़ोतरी




tea production in india down 6.7%, while export rise 6.5% from india news in hindi


कोलकाता। देश के चाय उत्पादन में जुलाई में करीब 6.7 फीसदी की अनुमानित गिरावट दर्ज की गई, जो 15.13 करोड़ किलोग्राम रहा। जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 16.22 करोड़ किलोग्राम था। टी बोर्ड इंडिया के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-जुलाई में चाय के निर्यात में करीब 6.5 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 13.32 करोड़ किलोग्राम रहा।
जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12.49 करोड़ किलोग्राम था। मूल्य के संदर्भ में इस साल के प्रथम सात महीनों में चाय के निर्यात में 6.75 फीसदी वृद्धि हुई, जोकि 2,618.83 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,453.18 करोड़ रुपये थी।
चाय का निर्यात मुख्य रूप से पड़ोसी पाकिस्तान, चीन और ईरान को किया जाता है, जहां निर्यात में तेजी दर्ज की गई है। जबकि जर्मनी और सीआईएस देशों में निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है। चाय उत्पादन के अनुमानित आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में उत्तर और दक्षिण भारत दोनों ही क्षेत्रों में चाय की फसल का कम उत्पादन हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad