स्टॉक मार्केट अपडेट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 22, 2018

स्टॉक मार्केट अपडेट



stock market news in hindi


stock market update

वेलस्पन इंडिया लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5,962 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,871 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 1,49,826 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 1,27,029 करोड़ रु. थी।
कैन फिन होम्स लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7,682.93 लाख रु. रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 7,142.64 लाख रु. का शुद्ध मुनाफा था। तिमाही में कंपनी की कुल आय 42,304.42 लाख रु. रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 37,853.88 लाख रु. थी।
एशियन पेन्ट्स लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 481.49 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 473.41 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 3,985.83 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 3,666.04 करोड़ रु. थी।
पीएनसी इंफ्राटेक लि. ने सूचित किया है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीएनसी अलिगढ़ हाइवेज प्रा. लि. ने उत्तर प्रदेश राज्य में अलिगढ़-कानपुर सेक्शन के 4 लेनिंग हेतु एनएचएआई में निष्पादित वित्त पोषण दस्तावेज दाखिल किये हैं।
ओपन ऑफर की प्रबंधक नेविजेन्ट कॉर्पोरेट एडवाइजर्स लि. ने अधिग्रहणकर्ता मेसर्स श्री नाकोडा लॉजिस्टिक्स प्रा. लि. की ओर से लक्षित कंपनी विर्गो ग्लोबल मीडिया लि. के शेयरधारकों के समक्ष लक्षित कंपनी के 4 रू. मूल कीमत के 27,31,118 इक्विटी शेयरों को 0.20 रू. प्रति शेयर की दर से अधिग्रहित करने की ओपन ऑफर की है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 22 अक्टूबर 2018 को हुई बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 19 के दौरान आंतरराष्ट्रीय तथा/या भारतीय निवेशकों को बेजल 3 कंप्लायंट टायर 2 बॉण्ड्स जारी करके अधिकतम 5000 करोड़ रू. जुटाने तथा एफपीओ / क्युआईपी / वरीयता के आधार पर / राइट इश्यु / या अन्य किसी मोड पर 20,000 करोड़ रू. जुटाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
हिन्दुस्तान जिंक लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1815 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2584 करोड़ रू. था। कुल आय 5171 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 5779 करोड़ रू. थी।  हिन्दुस्तान जिंक लि. की 22 अक्टूबर 2018 को हुई बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 2 रू. मूल कीमत के शेयरों पर 20 रू. प्रति शेयर (1000 प्रतिशत) की दर से विशेष अंतरिम लाभांश की घोषणा की गई।
ग्लेक्सोस्मिथक्लिन फार्मास्युटिकल्स लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10,077 लाख रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 13,032 लाख रू. था। कंपनी की कुल आय 83,113 लाख रू. रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 84,589 लाख रू. थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad