कॉर्पोरेट कंपनियों के अहम निर्णय - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 7, 2018

कॉर्पोरेट कंपनियों के अहम निर्णय



stock market daily news in hindi



सारदा प्लायवुड इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक मंडल की बैठक 6 अक्टूबर 2018 को हुई। बैठक में एकीकरण योजना के तहत पीएस प्लाईवुड प्रा. लि. के शेयरधारकों को कंपनी के 10 रु. फेस वैल्यू के 19,42,857 इक्विटी शेयर जारी करने तथा कंपनी के नाम को बदलकर दुरोप्लाय इंडस्ट्रीज लि. करने के प्रस्तावों को मान्य किया गया।

अपोलो पाइप्स लि. के निदेशक मंडल की बैठक 6 अक्टूबर 2018 को हुई, जिसमें वरीयता के आधार पर प्रमोटरो को 590 रु. ईश्यु प्राईज से 9,50,000 इक्विटी शेयर तथा 24,85,000 पूर्ण कन्वर्टिबल वारंट्स जारी करने के प्रस्ताव को मान्य किया गया।
गोपाला पॉलिप्लास्ट लि. की बोर्ड मीटिंग 5 अक्टूबर, 2018 को हुई, जिसमें प्रेफरेनशीयल बेसिज पर नॉन प्रमोटरों को 10 रु. प्रति के 1,50,000 इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मान्य किया गया।
ग्रेट इस्टर्न शिपिंग कंपनी लि. ने सूचित किया है कि केयर रेटिंग्स लि. (केयर) ने कंपनी के 50 करोड़ रु. की दीर्घकालिक / अल्पकालिक बैंक सुविधा के लिए दी गई ``केयर एएए नेगेटीव / केयर ए1प्लस'' रेटिंग से बदलकर ``केयर एए1प्लस स्टेबल/ केयर ए1प्लस'' रेटिंग तथा 3450 करोड़ रु. की नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के लिए दी गई ``केयर एएए नेगेटीव'' से बदल कर ``केयर एएप्लस स्टेबल'' रेटिंग प्रदान की है।
क्वांटम पेपर्स लि. की बोर्ड मीटिंग 6 अक्टूबर, 2018 को हुई, जिसमें क्यआईपी द्वारा 100 करोड़ रु. के सिक्योर्ड ऑप्शनली कन्वर्टिवल डिबेन्चर्स जारी करने के प्रस्ताव को मान्य किया गया।
केआईसी मेटालिक्स लि. की बोर्ड मीटिंग 6 अक्टूबर, 2018 को हुई, जिसमें 10 रु. प्रति के इक्विटी शेयरों को 2 रु. प्रति के इक्विटी शेयरों में उप-विभाजित करने के प्रस्ताव को मान्य किया गया।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad