मसाला चौक पर " इंस्पिरेशन रॉक मल्हार " का यूथ ने लिया आनंद - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 6, 2018

मसाला चौक पर " इंस्पिरेशन रॉक मल्हार " का यूथ ने लिया आनंद



Jaipur Development Authority will organize Inspiration Rock Malhar at Amphitheater (Masala Chowk), Ramnivas Bagh, Jaipur





जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की  ओर से   एम्फीथिएटर(मसाला चौक), रामनिवास बाग, जयपुर मे  " इंस्पिरेशन रॉक  मल्हार "   का  आयोजन किया गया.  जिसमे फाइनल राउंड के बेस्ट बैंड टीमों ने म्यूजिकल प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई,  दीप प्रज्ज्वलन  जेडीए के आयोजनकर्ता वीरेन्द्र सूंडा, सुनील व्यास,  एवं रिफ फिल्म क्लब के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष एवं संगीत पुरोधा प्रदीप चतुर्वेदी, मणि चतुर्वेदी , वरिष्ठ चित्रकार प्रोफेसर चिन्मय मेहता , इवेंट गुरु अरशद हुसैन , मैसेज संस्थान  की कन्वीनर पूर्णिमा कौल, रॉक मल्हार के आयोजक सत्यजीत तालुकदार,  लोकेश भाटिया, राज रावत, जय आहूजा ने किया।
रॉक मल्हार के प्रवक्ता आरडी सिंह के अनुसार 9 दिनों तक चले   इस संगीत के महाकुम्भ में राज्य भर से युवा रॉक फ्यूज़न संगीत प्रेमियों ने  सिरकत की । इस दौरान २० से भी अधिक बेंड टीमों ने  रॉक , मेटल, क्लासिकल व् फोक के फ्यूज़न से अपने हुनर को प्रदर्शित किया  प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों से गुजरते हुए  सिम्फनी , हार्ट बीट व् रॉक वेद   टीमों ने फिनाले में अपना स्थान बनाया ।  इस दौरान एम्फीथियटर मसाला चौक में  रॉकवेद  के सबसे युवा बेंड ग्रुप ने इंडी रॉक फ्यूज़न प्रस्तुत कर उपस्थित जन  समूह को झूमने को मजबूर कर दिया । वही सिम्फोनी , ऊर्जा व् हेड लाइन - प्रोलॉग  कलेक्टिव ने सूफी ओल्ड मेलोडिज़ के फ्यूज़न प्रस्तुतीकरण से पुरे माहौल को संगीतमय  कर दिया ।
कार्यक्रम के दौरान सभी सिलेक्टेड प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट व् ट्रॉफी भेट की गयी। मंच का सञ्चालन अंशु  हर्ष व भानु प्रताप सिंह चौहान ने किया ।
एम्फीथिएटर(मसाला चौक) में वीकेंड सीरीज के कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एवं प्रबंधन रिफ फिल्म क्लब द्वारा किया जा रहा है
जयपुर विकास प्राधिकरण की  ओर से रविवार, 7  अक्टूबर   2018 को सांय 7.30 बजे एम्फीथिएटर(मसाला चौक), रामनिवास बाग, जयपुर मे शौक़िया गायकों की संस्था “ संगीत जीवन” के सदस्यों द्वारा एक सुरीली शाम " संगीत जीवन - 2 फुलवारी गीतों की ” प्रस्तुत की जा रही है इसमें नामचीन गायक गोविंद गोयल , पी . पी. खन्ना , ब्रजेश शर्मा,निर्मल शर्मा , अरुण शर्मा, राघवेंद्र जोशी , अपूर्व शर्मा , विभोर गोयल सहित कुल १७ कलाकार अपनी गायन प्रतिभा प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में नए एवं पुराने सदाबहार फ़िल्मी नगमें प्रस्तुत किए जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad