बासमती चावल के उत्पादन में 6% की गिरावट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 2, 2018

बासमती चावल के उत्पादन में 6% की गिरावट


India's basmati rice production down 6%



जयपुर। 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) की अवधि में देश का बासमती चावल उत्पादन 6%कम 5.31 मिलियन टन रहा है।जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह 5.64 मिलियन टन था। agriculture and process food product development export authority द्वारा करवाए गए सर्वे के अनुसार वर्ष 2018 में देश का बासमती उत्पादन इंडस्ट्री के अनुमानों से कम 5.56 मिलियन टन रहेगा। इस वर्ष बासमती चावल के उत्पादन में यह गिरावट बुवाई क्षेत्र में कमी के कारण होगी। बासमती चावल के प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में किसानों ने अन्य फसलें लगाई है। वर्ष दर वर्ष बासमती चावल के रकबा में 2.48%की कमी दर्ज की गई है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad