सीरीज बी फंडिंग राउंड को 50 करोड़ रुपए पर क्लोज किया इंस्टामोजो ने - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 17, 2019

सीरीज बी फंडिंग राउंड को 50 करोड़ रुपए पर क्लोज किया इंस्टामोजो ने


 Instamojo Closes Series B Funding Round at Rs 50 Crore



बेंगलुरु। बेंगलुरु आधारित फिनटेक कंपनी इंस्टामोजो ने आज अपने सीरीज-बी राउंड फंडिंग को बंद करने की घोषणा की। इस राउंड में इंस्टामोजो ने 50 करोड़ रुपए जुटाए, जिसका नेतृत्व मौजूदा और नए निवेशकों ने किया। नए निवेशक गुनोसी कैपिटल सहित मौजूदा निवेशकों में एनी पे, कल्लारी व बीनेक्स्ट एंड रश्मि क्वात्रा शामिल थे।
इंस्टामोजो ने अपने प्रमुख प्रोडक्ट- ऑनलाइन भुगतान लिंक के साथ फिनटेक स्पेस में अपनी यात्रा शुरू की थी, जिससे कई उद्यमियों की डिजिटल भुगतान चुनौतियों का समाधान हुआ। भारतीय एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, कंपनी ने हाल ही में छोटे व्यवसायों के लिए लॉजिस्टिक्स और ऋण सेवाएं प्रदान करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया। इसने व्यवसायों को अपनी सेवाओं को बढ़ाने और डिजिटल रूप से विकसित परिदृश्य में बने रहने के लिए सरल और सहज समाधान प्रदान किए। फंडिंग के इस नए दौर के साथ इंस्टामोजो का उद्देश्य हर तरह के फिनटेक समाधान सेवा प्रदात्ता के रूप में स्थापित होते हुए एमएसएमई के लिए देश में एक प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने, बढ़ाने और बनाए रखने में मदद करना है।
इन्वेस्टमेंट के नए राउंड के बारे में अपनी बात रखते हुए इंस्टामोजो के सीईओ और सह-संस्थापक, सम्पद स्वैन ने कहा, ‘सीरीज-बी फंडिंग हमारे व्यवसाय में वृद्धि का अवसर बन कर आई है। हम इंस्टामोजो के दृष्टिकोण में विश्वास करने के लिए हमारे निवेशकों के आभारी हैं। हम उन अवसरों के बारे में बेहद सकारात्मक और उत्साहित हैं जो एक संगठन के रूप में हमारे सामने आ रहे हैं और हमारे प्रयास भारतीय एमएसएमई क्षेत्र में क्रांति लाने में मदद करना है। हमारी हालिया लेंडिंग और लॉजिस्टिक सेवाओं की शुरूआत, सभी आकार और प्रकार वाले एमएसएमई के लिए हर तरह के फिनटेक समाधान देते हुए डिजिटल-सक्षम भागीदार बनने के लिए है।’
2012 में सम्पद स्वैन, आकाश गेहानी और आदित्य सेनगुप्ता की ओर से स्थापित इंस्टामोजो ने 2014 में अपने पहले राउंड के निवेशों को आगे बढ़ाया, इसके बाद पिछले साल अगस्त में जापान आधारित फर्म एनीपे की अगुवाई में प्री सीरीज बी की फंडिंग की। इंस्टामोजो के सीरीज-बी फंडिंग राउंड का हिस्सा होने पर बात करते हुए एनीपे के सीईओ टाका इनुवे ने कहा, ‘इंस्टामोजो के साथ हमारा जुड़ाव अगस्त 2017 में शुरू हुआ और तब से हमने बिक्री और प्लेटफार्म से एमएसएमई को जोडऩे के मामले में असाधारण वृद्धि देखी है। अब इंस्टामोजो भारतीय एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए लॉजिस्टिक्स और शॉर्ट टर्म लोन का समर्थन करने वाली पूर्ण भुगतान सेवा प्रदाता से आगे बढ़ कर पूरी तरह से भुगतान कंपनी बनने के लिए पूरी तरह तैयार है और हमें विश्वास है कि इंस्टामोजो जल्द ही भारत के सभी उद्यमियों की जिंदगी की एक हिस्सा बन जाएगी। एनीपे पिछले दौर से लगातार इस दौर में भी शामिल हो गया और मैं खुद बोर्ड के सदस्य के रूप में इंस्टामोजो की टीम में शामिल रहूंगा।’
सीरीज-बी राउंड में पहली बार निवेशक गुनोसी कैपिटल की भागीदारी देखी गई। गुनोसी कैपिटल के निदेशक यूकी मनिवा का कहना है, ‘हम मानते हैं कि भारत में डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है और देश में ई-कॉमर्स बाजार भी विस्तार कर रहा है। इस लिहाज से इंस्टामोजो बाजार में बहुत अच्छा कारोबार कर रहा है और इसका यह विस्तार आगे भी इसी तरह जारी रहने की उम्मीद है।’
वर्तमान में इंस्टामोजो 6,00,000 एमएसएमई को उनके व्यवसाय के निर्माण, प्रबंधन और विकास के लिए सक्षम बनाने के लिए काम कर रही है। 2019 के लिए आगामी योजनाओं के एक हिस्से के रूप में कंपनी का उद्देश्य प्रमोशनल सेवाओं को पेश करना है, जिससे एमएसएमई को प्रतिस्पर्धी डिजिटल व्यवसाय परिदृश्य में प्रासंगिक बने रहने में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad