वर्ष 2018 में शेयरइट रहा भारत में सबसे अधिक डाउनलोड होने वाला टूल एप - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 31, 2019

वर्ष 2018 में शेयरइट रहा भारत में सबसे अधिक डाउनलोड होने वाला टूल एप





In 2018 share it recorded most searched tool app


नई दिल्ली। मोबाइल डाटा एवं एनालिटिक्स के वैश्विक प्रदाता एप एन्नी द्वारा लॉन्च की गई एक रिपोर्ट में शेयरइट भारत में सबसे अधिक डाउनलोड किये गये टूल एप के रूप में उभरा है। यह भारत में तीसरा सबसे अधिक सक्रिय मासिक यूजर आधार वाला ऐप्लीकेशन भी रहा हैपहले और दूसरे नंबर पर क्रमशः व्हाट्सएप और फेसबुक का स्‍थान है।

वर्तमान में भारत में शेयरइट के 400 मिलियन से अधिक यूजर हैंजिन्होंने इस ऐप्लीकेशन को इंस्टाल किया है। इनमें से करीब 200 मिलियन मासिक सक्रिय यूजर हैं। 

रिपोर्ट यह भी बताती है कि शेयरइट भारत में विभिन्न श्रेणियों में डाउनलोड की गई ऐप्लीकेशंस में शीर्ष में से एक है। शेयरइट द्वारा अर्जित इस भारी सफलता का श्रेय उसके द्वारा भारतीय इंटरनेट यूजर के व्यवहार और मांग को गहनता से समझने को जाता है। अपनी खोज के आधार पर और डिजिटल क्रांति के आने से शेयरइट ने कंटेंट में अपनी यात्रा की शुरूआत स्थानीय भारतीय कंटेंट प्रदाताओं के साथ भागीदारी के जरिये की थी।

इस ऐप्लीकेशन को कंटेंट शेयरिंग ऐप्लीकेशन के तौर पर शुरू किया गया था, और अब यह देश के अग्रणी कंटेंट खोजउपभोग और साझाकरण प्लेटफॉर्म्स में से एक है। स्थानीय भारतीय कंटेंट प्रदाता प्लेटफॉर्म्स के साथ रणनीतिक भागीदारी कर शेयरइट अब अपने भारतीय यूजर्स के लिये स्थानीय डिजिटल कंटेंट भी स्ट्रीम करता हैजैसे शॉर्ट वीडियोमूवीज और म्यूजिकआदिजो 9स्थानीय भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैजैसे हिंदी,तमिलतेलुगूकन्नड़पंजाबीमलयालमआदि। शेयरइट के पास टियर और टियर शहरों में व्यापक यूजर आधार हैजिससे उसके कंटेंट पार्टनर्स को बड़ा ऑडियंस मिला हैखासकर वे लोगजो विज्ञापन उद्योग की बड़ी कंपनियों की पहुँच में नहीं थे।

इस उपलब्धि के बारे में शेयरइट इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  करम मल्होत्रा ने कहा, ‘‘भारत से मिले प्रतिसाद से हम बेहद खुश हैं। हमारे पास अपने वफादार यूजर्स का लगातार मनोरंजन करने और वर्ष2019 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ कंटेंटगेमिंग तथा एप डिस्कवरी से जोड़ने की नई जिम्मेदारी है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘शेयरइट प्रौद्योगिकी और स्थानीयकरण को प्राथमिकता देता है। पिछले वर्ष हमने भारत में अपनी टीम को मजबूत करने के लिये काम किया और प्रत्येक उद्योग के विशेषज्ञों को अपने तीन बाजारों में लगाया- दिल्लीबैंगलोर और मुंबई। मेट्रो शहरों के अलावा शेयरइट की टीमें टियर और टियर शहरों में भी ऐप्लीकेशन की पहुँच को बढ़ाने के लिये कठोर परिश्रम कर रही हैं। हम सभी प्रकार के डिजिटल मनोरंजन को सभी की पहुँच में लाना चाहते हैंजिसके लिये एक संपूर्ण सेवा मंच बनेंगेजहाँ यूजर्स को कंटेंट को आसानी से ब्राउजडाउनलोड और ट्रांसफर करने की अनुमति मिलेगी।’’

इस लक्ष्य की प्राप्ति के बारे में करम ने कहा, ‘‘शेयरइट हर किसी को अपना पार्टनर बनने के लिये आमंत्रित करता हैसाथ मिलकर हम शेयरइट के बड़े उपयोक्‍ता आधार से जुड़ सकते हैं और भारत में व्यापक पहुँच प्राप्त कर सकते हैं। साथ मिलकरशेयरइट और उसके पार्टनर्स भारत में यूजर द्वारा कंटेंट की खोजउपभोग और शेयर करने के तरीके में क्रांति ला सकते हैं।’’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad