अमेज़न प्राइम वीडियो पेश करता है एक नई प्राइम ऑरिजिनल सीरीज- बंदिश बैंडिट्स - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 20, 2019

अमेज़न प्राइम वीडियो पेश करता है एक नई प्राइम ऑरिजिनल सीरीज- बंदिश बैंडिट्स

Amazon Prime video presents Bandish bandits



मुंबई। अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज एक नई प्राइम ऑरिजिनल सीरीज बंदिश बैंडिट्स को पेश किया है। यह स्टिल एंड स्टिल मीडिया कलेक्टिव द्वारा निर्मित एक रोमांटिक म्‍यूजिकल है। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा लिखित बंदिश बैंडिट्स दो अलग-अलग लोगों की एक अनूठी कहानी है, जो संगीत के लिये अपने प्‍यार की वजह से एक हुये हैं। इस सीरीज का निर्माण एक एपिसोडिक फॉर्मेट में किया गया है। इस सीरीज में शंकर महादेवन, अहसान नूरानी और लॉय मेंडोंसा की बेहद मशहूर और पसंदीदा म्‍यूजिकल तिकड़ी नजर आयेगी। ये तीनों वीडियो स्‍ट्रीमिंग स्‍पेस में डेब्‍यू कर रहे हैं और इस नई प्राइम ऑरिजिनल में म्‍यूजिक कम्‍पोजर्स की भूमिका निभायेंगे। बंदिश बैंडिट्स को भारत और 200 देशों एवं क्षेत्रों में ग्राहकों के लिये 2019 में अमेन प्राइम वीडियो पर लॉन्‍च किया जायेगा।
बंदिश बैंडिट्स एक उत्‍कृष्‍ट भारतीय क्‍लासिकल सिंगर, जो कि सदियों से परंपरा से बंधा हुआ है और एक उन्‍मुक्‍त पॉप स्‍टार, जो एक परफॉर्मर के रूप में अपनी सेंसेशनल स्किल्‍स के साथ अपनी प्रतिभा को सबके सामने लाना चाहती है, के बीच एक युवा एवं डायनैमिक प्रेम कहानी है। यह राधे और तमन्‍ना की कहानी है, जिनका ताल्‍लुक दो अलग-अलग दुनिया से है, खुद को तलाशने के सफर पर एकसाथ आ रहे हैं। ये दोनों एक-दूसरे से बिल्‍कुल अलग हैं और इसके बावजूद एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं और अनुकूल बन सकते हैं और एक लंबा सफर तय कर सकते हैं।
विजय सुब्रमणियम्, डायरेक्‍टर एवं हेड -  कंटेंट,अमेन प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ''अमेन में हमारा प्रयास ग्राहकों को विभिन्‍न शैलियों में प्रभावशाली एवं भागीदारीपूर्ण कंटेंट उपलब्‍ध कराना है। बंदिश बैंडिट्स के साथ, भारत के पहले स्‍ट्रीमिंग ऑरिजिनल म्‍यूजिकल की पेशकश करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। इस सीरीज में प्‍यार को एक नये अंदाज में दिखाया जायेगा। हमें शंकर,अहसान और लॉय की तिकड़ी को इस म्‍यूजिकल सफर के लिये एकसाथ लाकर प्रसन्‍नता हो रही है।''

अमृतपाल सिंह बिंद्रा, शोरनर ने कहा, ''बंदिश बैंडिट्स की कहानी सुनाने के लिये अमेन प्राइम के साथ साझेदारी कर हमें खुशी हो रही है। यह शो एक मिलेनियल लव स्‍टोरी है,जिसकी पृष्‍ठभूमि पॉप एवं हिन्‍दुस्‍तानी क्‍लासिक म्‍यूजिक के बीच टकराव पर तैयार की गई है। जोधपुर पर आधारित इस सीरीज में इस केन्‍द्रीय थीम की खोज करता है कि संगीत अनुशासन है या फिर आजादी। बंदिश बैंडिट्स हमारे लिये बेहद खास है, क्‍योंकि इस शो को पूरी तरह से इनहाउस तैयार किया गया है और इसमें दो सालों का समय लगा। इसका निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। स्टिल एंड स्टिल मीडिया कलेक्टिव को हाइ क्‍वालिटी कंटेंट के लिये जाना जाता है और हमें उम्‍मीद है कि बंदिश बैंडिट्स अमेन प्राइम वीडियो के डायनैमिक प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से दुनिया भर के दर्शकों को इसमें शामिल करेगा और उनका मनोरंजन करेगा।''

शंकर, अहसान और लॉय ने इस नये सहयोग के बारे में बात करते हुये कहा, ''बंदिश बैंडिट्स के लिये हम बेहद उत्‍साहित हैं। वीडियो स्‍ट्रीमिंग स्‍पेस में यह हमारी पहली सीरीज है और हमें काम करने का एक व्‍यापक नया कैनवास देती है।  तिकड़ी के इस पैशन प्रोजेक्‍ट पर स्टिल एंड स्टिल मीडिया कलेक्टिव के साथ काम करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। एक ओर जहां बैकग्राउंड स्‍कोर स्‍टोरी-लाइन और सीन्‍स के निर्माण के साथ काम करेगा, वहीं इस सीरीज के गाने इसकी कोर नैरेटिव का एक हिस्‍सा हैं। म्‍यूजिकल्‍स बनाना भारत में खो चुकी कला को फिर से सामने लाने का प्रयास है और बंदिश बैंडिट्स के साथ हमें इस आर्टिस्टिक फॉर्मेट को मशहूर संस्‍कृति में वापस लाने की उम्‍मीद है। प्राइम वीडियो के दर्शकों की बड़ी संख्‍या और सिनेमैटिक स्‍टोरी-टेलिंग में प्रयास, इसे इस तरह के एक शो के लिये परफेक्‍ट होम बनाते हैं।''

अमेन प्राइम वीडियो के पास नवीनतम और एक्‍सक्‍लूसिव मूवीज एवं टीवी शोज, स्‍टैंड-अप कॉमेडी, बड़ी भारतीय और हॉलीवुड फिल्‍मों, यूएस टीवी सीरीज, बेहद मशहूर भारतीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय किड्स शोज और पुरस्‍कार विजेता अमेन प्राइम ऑरिजिनल्‍स का सबसे बड़ा सेलेक्‍शन ऐड-फ्री और विश्‍व-स्‍तरीय उपभोक्‍ता अनुभव के साथ उपलब्‍ध है। इस सर्विस में हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, पंजाबी और बंगाली में टाइटल्‍स उपलब्‍ध हैं।

आगामी प्राइम ऑरिजिनल सीरीज बंदिश बैंडिट्स और हॉलीवुड एवं बॉलीवुड की नवीनतम रिलीजेज, नये यूएस टीवी शोज, किड्स फेवरिट टून्‍स और अमेज़न प्राइम वीडिया एप्‍प देखने के लिये कृपया www.PrimeVideo.com पर लॉग ऑन करें या आज ही अमेज़न प्राइम वीडियो एप्‍प डाउनलोड करें और सिर्फ 999 रूपये प्रतिवर्ष अथवा 129 रूपये मासिक शुल्‍क की दर पर प्राइम मेंबरशिप के लिये साइन-अप करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad