ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने किंगडम ऑफ सऊदी अरब में अपनी सेवाओं का लॉन्च किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 22, 2019

ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने किंगडम ऑफ सऊदी अरब में अपनी सेवाओं का लॉन्च किया




OYO Hotels & Homes launches operations in the Kingdom of Saudi Arabia



नई दिल्ली। दक्षिणी एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया में होटलों की सबसे तेज़ी से विकसित होती चेन ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने आज सऊदी-भारतीय फोरम की तर्ज पर किंगडम ऑफ सऊदी अरब (केएसए) में अपना संचालन शुरू करने की घोषणा की है। ओयो ने सऊदी अरब से रॉयल हाईनेस किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद और उनके प्रख्यात प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया, जो भारत की यात्रा कर रहे हैं। किंगडम ऑफ सऊदी अरब के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए ओयो ने पब्लिक इन्वेस्टमेन्ट फंड, सऊदी अरब के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए हैं।

किंगडम ऑफ सऊदी अरब (केएसए) के 7 शहरों में 50 से अधिक साईन्ड फुल इन्वेंटरी- फ्रैंचाइज़्ड एक्सक्लुज़िव होटलों और 3000 से अधिक कमरों के साथ ओयो होटल्स देश केे होटल मालिकों को अपने फुल-स्टैक टेक्नोलॉजी उन्मुख हॉस्पिटेलिटी मॉडल से लाभान्वित करने के लिए तैयार है। ओयो होटल्स एण्ड होम्स आज के यात्रियों की उच्च गुणवत्ता की अकॉमोडेशन ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए मेहमानों को स्टे का स्टैण्डर्डाइज़्ड अनुभव प्रदान करेगी। इन प्रॉपर्टीज़ का संचालन भारत और चीन जैसे अन्य बाज़ारों की तरह फुल इन्वेंटरी कंट्रोल के साथ फ्रैंचाइज़ मॉडल के तहत किया जाएगा, जो कारोबार या तीर्थयात्रा के सिलसिले में जीसीसी देशों एवं भारत से आने वाले यात्रियों और अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों को स्टे के भरोसेमंद एवं अफॉर्डेबल विकल्प उपलब्ध कराएगी।

ओयो अब 9 देशों - भारत, नेपाल, चीन, मलेशिया, इंडोनेशिया, यूएई, यूके, फिलीपीन्स और किंगडम ऑफ सऊदी अरब (केएसए) में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर चुकी है।

किंगडम ऑफ सऊदी अरब (केएसए) में प्रवेश पर बात करते हुए सऊदी अरेबियन जनरल इन्वेस्टमेन्ट ऑथोरिटी ;ै।ळप्।द्ध के गर्वनर महामहिम इब्राहिम बिन अब्दुल रहमान अल-ओमार ने कहा, ‘‘यह उल्लेखनीय है कि ओयो सऊदी अरब के पहले पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड तथा सॉफ्ट बैंक द्वारा वित्तपोषित पहली कंपनियों में से एक है जिसने प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, पब्लिक इन्वेस्टमेन्ट फंड और सऊदी अरब की जनरल इन्वेस्टमेन्ट ऑथोरिटी के सहयोग से सऊदी अरब में सफलतापूर्वक अपना संचालन शुरू किया है। कंपनी को कुछ ही महीने पहले ै।ळप्। से अपना विदेशी निवेश लाइसेंस प्राप्त हुआ तथा कंपनी सऊदी अरब में निवेश की योजना बना रही है। ओयो 2020 तक 6 प्रोविन्सेज़ के 17 से अधिक शहरों में अपना विस्तार करेगी।’’

सऊदी सरकार के सहयोग से सऊदी अरब का हॉस्पिटेलिटी सेक्टर तीर्थस्थलों, खेल एवं मनोरंजन पर्यटन के माध्यम से अपने कारोबार नेटवर्क को बढ़ाने के लिए प्रयसारत है। अरेबियन टैªवल मार्केट 2018 (एटीएम) से पहले जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 तक सऊदी अरब में 13.5 फीसदी सीएजीआर  की दर से विकास होगा। ऐसे में ओयो सऊदी सरकारी के 2030 दृष्टिकोण के तहत क्षेत्र के हॉस्पिटेलिटी उद्योग में बदलाव लाने के लिए काम करेगी।

इस मौके पर रितेश अग्रवाल, ग्रुप सीईओ एवं संस्थापक ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ‘‘ओयो होटल्स दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण लिविंग स्पेसेज़ उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है तथा उपभोक्ताओं के लिए भरोसेमंद एवं उत्कृष्ट हॉस्पिटेलिटी पार्टनर के रूप में विकसित हुई है। हमें खुशी है कि अब हम किंगडम ऑफ सऊदी अरेबिया में स्टैण्डर्डाइज़्ड हॉस्पिटेलिटी सेवाओं का गुणवत्तापूर्ण अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं, जहां आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए यह अनुभव बेहद महत्वपूर्ण होता है।’’

‘‘हम सऊदी अरब के युवाओं को नौकरियों के हज़ारों अवसर उपलब्ध कराने तथा मेहमानों को गुणवत्तापूर्ण एवं अफॉर्डेबल लिविंग स्पेसेज़ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि सही मार्गदर्शन एवं उपकरणों के द्वारा छोटी प्रॉपर्टीज़ में भी ऐसे बदलाव लाए जा सकते हैं ताकि इनसे प्रॉपर्टी मालिकों को अच्छा रिटर्न मिले। सऊदी अरब के तेज़ी से विकसित होते हॉस्पिटेलिटी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हमने यह कदम बढ़ाया है, जो प्रॉपर्टी मालिकों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद करेगा, साथ ही मेहमान भी उच्च गुणवत्ता की अकॉमोेडेशन सेवाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। हम दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक किंग सलमान बिल अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद, रॉयल हाईनैस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और सऊदी अरेबियन जनरल इन्वेस्टमेन्ट ऑथोरिटी के प्रति आभारी हैं जिन्होंने सऊदी अरब में हमारी विस्तार योजनाओं में हमें अपना पूरा समर्थन, सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया है। हमें खुशी है कि हमें सऊदी अरब की सरकार के विज़न 2030 में सहयोग देने का मौका मिला है। हम देश के हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में लाखों- बिलियन डॉलर के इस अवसर में निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ उन्होंने कहा। ज़ियाद अल अशेख, हैड ऑफ सऊदी अरेबिया, सॉफ्ट बैंक इन्वेस्टमेन्ट अडवाइज़र्स ने कहा, ‘‘किफ़ायती दरों पर अच्छी गुणवत्ता की आवास सुविधाएं उपलब्ध कराने के मिशन के साथ ओयो आज दक्षिणी एशिया की सबसे बड़ी होटल चेन के रूप में विकसित हो चुकी है। हमें खुशी है कि हमें खूबसरूत एवं अफॉर्डेबल लिविंग स्पेसेज़ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध कंपनी को समर्थन देने तथा किंगडम ऑफ सऊदी अरेबिया में दीर्घकालिक नौकरियों के सृजन में निवेश का अवसर मिला है।’’
मनु मिढा, रीज़न हैड, ओयो होटल्स एण्ड होम्स, किंगडम ऑफ सऊदी अरेबिया ने कहा, ‘‘हम ै।ळप्। और च्प्थ् के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमें विज़न 2030 को समर्थन देने तथा पवित्र शहरों में आने वाले तीर्थयात्रियों को गुणवत्तापूर्ण अकॉमोडेशन सेवाएं उपलब्ध कराने का अवसर दिया है। हम इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि आने वाले समय में हम सऊदी अरब के ज़्यादा से ज़्यादा शहरों में मेहमानों को गुणवत्तापूर्ण एवं भरोसेमंद लिविंग स्पेसेज़ उपलब्ध कराएंगे। इंटरनेट और मोबाइल की सशक्त मौजूदगी के साथ केएसए हमारे लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है। हमें देश में अपने सॉफ्ट लॉन्च के बाद बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और उम्मीद करते हैं कि आने वाले सालों में हमें बड़ी संख्या में मेहमानों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने का अवसर मिलेगा।’’
वर्तमान में सऊदी अरब में ओयो होटल्स एण्ड होम्स का संचालन सऊदी अरब के युवा नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। कंपनी ने 2020 तक सऊदी अरब के 5000 से अधिक नागरिकों को नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। ओयो सऊदी ग्रेजुएट्स को होटल मैनेजमेन्ट में प्रशिक्षित करने के लिए रियाध और जेद्दाह में दो ओयो स्किल इन्सटीट्यूट भी स्थापित करेगी।’’
   
 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad