भजन संध्या मालार्पण का हुआ आयोजन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 20, 2019

भजन संध्या मालार्पण का हुआ आयोजन

  



जयपुर । थार सर्वोदय संस्थान और  सुधीर माथुर संस्थान  द्वारा  आज 2 , मालार्पण , बीजेपी ऑफिस के सामने , सरदार पटेल मार्ग , जयपुर में मालार्पण  , A Series of शब्दो से मुलाकात  भजन संध्या  की शुरुआत  हुई  जिसमे  अंशु हर्ष  और  मधु भाट  ने  अपनी  सुरीली आवाज़ में भक्तिमय  भजनों की  प्रस्तुति दी  . कार्यक्रम की  शुरुवात  फुलवामा  में शहीद हुए शहीदों को श्रदांजलि  देते वे मधु भात न्र "ए मेरे वतन के लोगो.. "  नम आँखो से गीत प्रस्तुत किया।  

इसके बाद  मालार्पण भजन संध्या की विदिवत शुरुवात अंशु हर्ष द्वारा की गयी जिसमे"गुरु वंदना .." "अचुत्यम केसवम / कौन कहते है भगवान् आते नहीं ..." , "अब सौप दिया इस जीवन का .." प्रस्तुत  किया मधु भाट ने "सत्यम शिवम् सुन्दरम" , "ओ पालन हारे " , रघु पति राघव राजा राम " , इतनी शक्ति हमे देना दाता और "पायो जी मैंने " जैसे भजनो की प्रस्तुति दी।  अंशु हर्ष द्वारा  "वीर हनुमाना " , "सावरे से मिलने का बहाना " , "श्री राधे गोविंदा" , " मेरे सर पर / देना हो तो दीजिये" , "कबीर दोहा " , "रामायण  चौपाईऔर  अंतिम प्रस्तुति  "हनुमान चालीसासे की गयी। 


कार्यक्रम के अंत में सुधीर माथुर ने बताया की "मालार्पण  , A Series of शब्दो से मुलाकत का आयोजन हर महीने किया जाएगा , ये सीरीज सुधीर माथुर संस्थान एवं थार सर्वोदय संस्थान के सयुंक्तवधान में आयोजित की जाएगी" ।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad