केईआई को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 20 फीसदी से अधिक वृद्धि दर्ज करने की पूरी उम्मीद - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 16, 2019

केईआई को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 20 फीसदी से अधिक वृद्धि दर्ज करने की पूरी उम्मीद


KEI expects to clock over 20% robust growth by this fiscal end



नई दिल्ली। भारत की अग्रणी वायर एवं केबल निर्माता केईआई इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड 31 मार्च 2019 तक 20 फीसदी से अधिक विकास दर का लक्ष्य हासिल करने के बेहद करीब पहुंच गई है।  राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ारों में इसके उत्पादों की लगातार बढ़ती मांग और निर्यात में 10 फीसदी वृद्धि के कारण कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में सशक्त वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक देश भर में अपने डीलरों की संख्या को 1400 से अधिक पहुंचाने के लिए तेज़ी से काम कर रही है, 31 मार्च 2018 को कंपनी के 1284 डीलर थे, इस दृष्टि से कंपनी ने 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
नौ महीनों की अवधि में (1 अप्रैल 2018 से 31 दिसम्बर 2018) केईआई का नेट मुनाफ़ा 28.36 फीसदी बढ़कर रु 121.94 करोड़ हो गया, जो 2018 की समान अवधि के दौरान रु 95 करोड़ था।
भारतीय वायर एवं केबल उद्योग पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए केईआई इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने अपने विस्तार के साथ-साथ उन सभी बाज़ारों में अपने आप को मजबूती से स्थापित किया है, जहां हम उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। अपने मजबूत वित्तीय आंकड़ों और कैपेक्स की वजह से हम ऐसा कर पाएं हैं, जिसकी वजह से हमारा सतत विकास सुनिश्चित हुआ है। इस तीव्र विकास दर को देखते हुए हमें उम्मीद है कि हम अगले वित्तीय वर्ष के दौरान 18-20 फीसदी की वृद्धि दर्ज करेंगे। एलटी पावर केबल के लिए हमारी पथरेड़ी परियोजना की पहली प्रावस्था पूरी हो चुकी है और एचटी पावर केबल की क्षमता को रु 200 करोड़ तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ दूसरी प्रावस्था में एचटी पावर केबल विस्तार भी मार्च 2019 के पहले सप्ताह में पूरा हो गया है।’’

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि ‘‘कंपनी ने ज़मीन एवं बुनियादी संरचनाओं के विकास के लिए रु 16 करोड़ रु खर्च किए हैं। इससे हाउस वायर मैनुफैक्चरिंग सेगमेन्ट में हमारी क्षमता बढ़ेगी। हम रु 39-40 करोड़ और खर्च करेंगे, जिससे हमारी उत्पादन क्षमता रु 300 करोड़ तक पहुंच जाएगी। दूसरी प्रावस्था में हमने अगले वित्तीय वर्ष में रु 30 करोड़ खर्च करने की योजना बनाई है जिससे हाउस वायर सेगमेन्ट में हमारी क्षमता रु 300 करोड़ और बढ़ जाएगी।’’ श्री गुप्ता ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।
मौजूदा वित्तीय वर्ष में नौ महीनों के दौरान केईआई की रीटेल बिक्री ने कुल सेल्स की दृष्टि से टर्नओवर में 33 फीसदी (994 करोड़) का योगदान दिया है, जिसके साथ इस अवधि (अप्रैल- दिसम्बर 2017-18) में इसने 50 फीसदी उछाल ( 663 करोड़) दर्ज किया है। 31 दिसम्बर 2018 को इसकी डोमेस्टिक सेल्स 2578 करोड़ रु रही, वहीं 1 अप्रैल 2018 से शुरू होने वाली नौ महीनों की अवधि के दौरान निर्यात रु 390 करोड़ रहा।
वित्तीय वर्ष 19 की तीसरी तिमाही के दौरान केईआई की नेट सेल्स रु 888.66 करोड़ से बढ़कर रु 1087.66 करोड़ पर आ गई, इस दृष्टि से कंपनी ने 22.37 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इसी तरह, दूसरी तिमाही में नेट सेल्स रु 996.79 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान अवधि के लिए रु 748.82 करोड़ थी, इस दृष्टि से कंपनी ने 33.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
वित्तीय वर्ष 19 की पहली तिमाही में केईआई की नेट सेल्स रु 883.90 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के लिए रु 777.97 करोड़ थी, इस दृष्टि से कंपनी ने 13.62 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी को उम्मीद है कि रीटेल सेल्स कारोबार में तीव्र विकास के चलते हाउस वायर एवं केबल सेगमेन्ट को और तेज़ गति मिलेगी। इसके अलावा अफॉर्डेबल हाउसिंग पर पेश की गई नीतियों तथा रियल एस्टेट कारोबार में वृद्धि के चलते भी केईआई हाउस वायर और केबल्स की मांग बढ़ेगी।
केईआई हाउस वायर और केबल सिर्फ ऊर्जा प्रभावी ही नहीं हैं बल्कि घरेलु एवं कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए सुरक्षा के सर्वोच्च स्तरों पर खरे उतरतेे हैं। उत्कृष्ट इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल गुणवत्ता से युक्त ये केबल विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप हैं। 
अधिक प्रत्यास्था के साथ यह उत्पाद आसान हैण्डलिंग को सुनिश्चित करता है और साथ ही लम्बी लाईफ की गारंटी भी देता है, इसीलिए यह आज के आधुनिक रियल एस्टेट डेवलपर्स को लुभा रहा है। अपने हाउस वायर सेगमेन्ट में कंपनी होमकैब-एफआर पेश करती है, जो सुरक्षा का पर्याय हैं। इन केबल्स का इस्तेमाल डोमेस्टिक एवं कॉमर्शियल इमारतों में वायरिंग के लिए किया जाता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad