टाटा एस गोल्ड ने मनाया एक साल पूरा होने का जश्‍न - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 16, 2019

टाटा एस गोल्ड ने मनाया एक साल पूरा होने का जश्‍न


Tata Ace gold complete one year


मार्च में नये छोटे वाणिज्यिक वाहनों की खरीदी पर ग्राहकों के लिये लाख रू. तक के लाभों की पेशकश की

प्रमुख झलकियां :

·         टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च के समय से अब तक टाटा एस कैटेगरी के20 लाख से ज्‍यादा वाहन बेचे हैं, मिनी ट्रक सेगमेंट में 66% की बाजार हिस्‍सेदारी के साथ
·         टाटा मोटर्स एकमात्र ओईएम है, जो टाटा डिलाइट के अंतर्गत 10लाख रूपये का एक पर्सनल इंश्‍योरेंस कवर उपलब्‍ध कराती है
·         टाटा मोटर्स ने ब्‍याज पर 1 लाख रूपये तक की बचत सुनिश्चित करते हुये ग्राहकों के लिये एक लो कॉस्‍ट स्‍कीम पेश की है

मुंबई। अपने सर्वाधिक लोकप्रिय छोटे वाणिज्यिक वाहन टाटा एस गोल्ड का एक सफल वर्ष पूरा होने का जश्न मनाते हुए, भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने आज टाटा एस वाहनों और अन्य टाटा एससीवी की समूची श्रृंखला पर कई ग्राहक-हितैषी ऑफर्स की घोषणा की है। यह स्कीम्स उपभोक्ता की आय बढ़ाने पर केन्द्रित होंगी और 31 मार्च2019 तक टाटा मोटर्स के साथ खरीदारी करने पर बचत की पेशकश करेंगी। अपनी शुरूआत के बाद से यह वाहन लगभग 2 मिलियन ग्राहकों की पसंद रहा है और बाजार में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मिनी ट्रक सेगमेंट का अग्रणी ब्राण्ड है।

कंपनी टाटा के छोटे वाणिज्यिक वाहनों के किन्ही भी वैरिएंट्स की खरीदी पर लो इंटरेस्ट स्कीम और पर्सनल इंश्योरेन्स कवर की पेशकश कर रही है। लो इंटरेस्ट रेट रिस्क (आईआरआर) स्कीम के तहत ग्राहक3 वर्ष के लिये 1.99 प्रतिशत और 4 वर्ष के लिये 2.99 प्रतिशत के अंतर्गत ईएमआई में 1 लाख रू. तक बचा सकेंगेयह ऑफर एस एचटीएस गोल्डएस एक्सएलएस ईएक्सएस हाई डेकमेगा कैब चैसिसमेगामेगा एक्सएलज़िप गोल्ड और ज़िप एक्सएल के लिये है। कंपनी टाटा डिलाइट स्कीम के तहत 10 लाख रू. का पर्सनल इंश्योरेन्स भी प्रदान करेगी। यह लाभ देश में 1224 से अधिक डीलर आउटलेट्स (3एस और 1एस) पर उपलब्ध होंगे।

इस यादगार अवसर पर आर.टी. वासनवाइस प्रेसिडेन्ट,मार्केटिंग एंड सेल्ससीवीबीयूटाटा मोटर्स ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स में हम हमेशा ग्राहक-केन्द्रित पेशकश करने और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स का राजस्‍व बढ़ाने में विश्वास करते हैं। अपने ब्राण्ड थीम ‘कामयाबी कल,आज और कल’ के अनुसार टाटा एस गोल्ड ने उन्नत सुरक्षाविभिन्न स्थितियों में अपने ग्राहकों को बहुमुखी प्रदर्शनरख-रखाव की सरलता,आराम और कम लागत प्रदान करते हुए एक गेम-चेंजर होने का वचन निभाया है। टाटा एस गोल्ड बेस्ट सेलर रही हैअभी तक ब्राण्ड टाटा एस में 64 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ का योगदान दिया है और इसके आधार पर भारतीय ग्राहकों के बीच अपने ब्राण्ड की लोकप्रियता को बढ़ाया है।’’

एस गोल्ड का एक वर्ष पूरा होने पर टाटा मोटर्स ने विभिन्न मार्केटिंग कैम्पेनों की योजना तैयार की है। प्रिंटरेडियो और डिजिटल प्रमोशंस के अलावा कंपनी के पास ग्राहक भेंटनाका कनेक्ट प्रोग्रामप्रमोशन थीम के साथ व्हीकल डेमोलोन और एक्सचेंज मेला और आकर्षक ग्राहक मेला की योजना हैताकि वर्तमान और संभावित ग्राहकों से जुड़ा जा सके।

वर्ष 2005 में पेश किया गया टाटा एस भारत में मिनी-ट्रक्स का सफल अग्रणी रहा है। वाहनों का टाटा एस परिवार लगातार उभरा हैरणनीतिक पहचान बनाई है और अपने समय से पहले बाजार की आवश्यकताओं को पूरा किया है। एस प्लेटफॉर्म ने इंजन टाइपइंजन पॉवर और बॉडी कॉन्फिग्यूरेशंस के आधार पर अब तक 15पेशकश की हैं। आज टाटा एस परिवार में एसज़िप,एससीवी कार्गो के लिये मेगा और मिंट और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में पैसेंजर मूवमेन्ट के लिये मैजिकमंत्रा और आइरिस जैसे ब्राण्ड्स हैं। टाटा एस प्रत्येक ग्राहक की आवश्यकता पर खरा हैजैसे ढलाव वाले और पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर लंबी दूरी तक भारी और सघन लोड,बेहतर शक्ति और बेहतर टॉर्क से लेकर ईंधन की बेहतर बचत और टिकाऊपनसंकरी गलियों और भीड़ वाली जगहों से लेकर इंटरसिटी परिवहनविभिन्न अनुप्रयोगों से लेकर उच्च परिमाण वाली वस्तुएं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad