आईडीबीआई बैंक ने शुरू की वेब और मोबाईल पर आधारित डिजिटाइज्ड इंटरफेस सुविधा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 16, 2019

आईडीबीआई बैंक ने शुरू की वेब और मोबाईल पर आधारित डिजिटाइज्ड इंटरफेस सुविधा



IDBI Bank launches Web and Mobile Based

मुंबईआईडीबीआई बैंक ने बचत खाता शुरू करने के लिए मोबाईल और वेब पर आधारित नई इंटरफेस सुविधा शुरू की है।  इस सुविधा के जरिए आईडीबीआई के ग्राहक आधार ई-केवायसी / क्यूआर कोड मैकेनिजम (अगर वो चाहे तो) का उपयोग करते हुए अपना खाता खोल सकते हैं और उसे एक्टिवेट कर सकते हैं। यह बहुत ही यूजर फ्रेंडली अर्थात इस्तेमाल करने में आसान सुविधा है।
  इस इंटरफ़ेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी और बचत खाता कुछ ही मिनटों में शुरू हो जाएगा। इससे अब आयडीबीआई ग्राहकों को एक बेहतर ऑन-बोर्डिंग अनुभव मिलेगा। खाता शुरू करने के लिए लगनेवाले समय में लक्षणीय कटौती होगी। ग्राहकों को चेकबुक और डेबिट कार्ड भी काउंटर पर मिलेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad