टीवीएस मोटर कंपनी ने स्कूटी पेप प्लस को दो नए रंगों -रेविंग रैड और ग्लिटरिंग गोल्ड में पेश किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 13, 2019

टीवीएस मोटर कंपनी ने स्कूटी पेप प्लस को दो नए रंगों -रेविंग रैड और ग्लिटरिंग गोल्ड में पेश किया



Celebrating 25 Years of TVS Scooty -TVS Motor Company introduces 2 new colours_ TVS Scooty 25 years



होसुर।  टीवीएस मोटर कंपनी ने  अपने प्रतिष्ठित ब्राण्ड टीवीएस स्कूटी के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इसी के साथ कंपनी ने टीवीएस स्कूटी पेप प्लस को दो नए रंगों -रेविंग रैड और ग्लिटरिंग गोल्ड में पेश किया है।
टीवीएस स्कूटी एक प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव ब्राण्ड है। यह स्कूटर पिछले 25 सालों से अपने उपभोक्ताओं को रोचक अनुभव प्रदान कर रहा है, ब्राण्ड अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की आकर्षक रेंज तथा खासतौर पर युवा भारतीय महिलाओं को ध्यान में रखते हुए पेश की गई सेवाओं के चलते इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब रहा है। उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुकूल फीचर्स के कारण टीवीएस स्कूटी भारत में महिलाओं का सबसे पसंदीदा स्कूटर बन चुका है। टीवीएस स्कूटी के विकास के साथ हर चरण पर इसके उपभोक्ताओं का विकास हुआ है। टीवीएस इस श्रेणी में दो शानदार उत्पाद पेश करता है- सर्वश्रेष्ठ लागत वाला भारत का सबसे किफ़ायती स्कूटर टीवीएस स्कूटी पेप प्लस और टीवीएस ज़ेस्ट 110।
आज बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर वाहन चलाती हैं, हालांकि वे सिर्फ दोपहिया वाहनों तक ही सीमित नहीं है। किंतु टीवीएस स्कूटी महिलाओं को सड़कों पर वाहन चलाने की आज़ादी देने वाला पहला स्कूटर कहा जा सकता है। महिलाओं में राइडिंग के इस चलन को प्रोत्साहित करने के लिए टीवीएस स्कूटी ने महिलाओं के लिए भारत के पहले दो-पहिया राइडर टेªनिंग इंस्टीट्यूट -‘‘वुमेन ऑन व्हील्स’’ की शुरूआत की। पिछले सालों के दौरान टीवीएस स्कूटी की ओर से कई इनोवेशन्स पेश किए गए जैसे भारत का पहला मास कस्टमाइज़ेशन प्रोग्राम ‘‘99 कलर्स’’ या सेलेब्रेटरी स्पेशल सीरीज़ जैसे विंबलडन एडिशन। टीवीएस स्कूटी ने रिकॉर्ड्स बुक्स में अपना नाम दर्ज किया है- टीवीएस ज़ेस्ट 110 दुनिया की सबसे ऊँची मोटरेबल रोड, खरदुंग-ला पर चलने वाला पहला 110 ब्ब् स्कूटर बना (इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स), जिसने सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया एवं व्यवहारिक अभियान- हिमालयन हाईज़ को प्रोत्साहित किया। पिछले तीन सालों में लोकप्रिय ब्राण्ड फ्रैंचाइज़ी के ज़रिए ब्राण्ड एडवोकेट्स के निर्माण द्वारा यह अभियान बेहद लोकप्रिय हुआ है।
टीवीएस स्कूटी आधुनिक भारतीय महिला की हर राईड को आरामदायक, किफ़ायती, सुरक्षित एवं रोचक बनाकर उनकी उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरा है।
इस मौके पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री अनिरुद्ध हालदार, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग)- कम्यूटर मोटरसाइकल, स्कूटर्स एण्ड कोरपोरेट ब्राण्ड, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस स्कूटी पेप प्लस भारत के नम्बर 1 इकोनोमिकल स्कूटर से कहीं बढ़कर है जो 4.5 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। अपनी 25 सालों की यात्रा के दौरान यह स्कूटर आधुनिक भारतीय महिलाओं को परिवहन के अच्छा विकल्प उपलब्ध कराकर, उनकी हर राईड को किफ़ायती, आरामदायक, सुरक्षित एवं रोचक बनाकर उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाओं का अनुभव प्रदान कर रहा है। टीवीएस स्कूटी को हमेशा परिवार में अगले किसी सदस्य को दे दिया जाता है, इसे अक्सर बेचा नहीं जाता है, यह ब्राण्ड के प्रति उपभोक्ताओं के प्यार की पुष्टि करता है। हम टीवीएस स्कूटी के मालिकों के प्रति आभारी हैं, जिनके भरोसे के कारण ही ब्राण्ड को यह प्रतिष्ठा मिली है और आज टीवीएस स्कूटी भारत में महिलाओं का सबसे पसंदीदा स्कूटर बन चुका है।’’
टीवीएस स्कूटी अब सिन्क्रनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी ;ैठज्द्ध के साथ आता है। टीवीएस स्कूटी पेप प्लस का नया एडीशन, 25वीं सालगिरह के स्पेशल एडीशन लोगो तथा नए ग्राफिक्स के साथ बाज़ार में उतारा गया है।
टीवीएस स्कूटी दो प्रमुख वेरिएन्ट्स हैंः 
टीवीएस स्कूटी पेप प्लस, 87.8 सीसी, एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इकोथ्रस्ट इंजिन द्वरा पावर्ड है जो 4ण्9 च्ै पावर और 5ण्8 छउ टोर्क देता है। इको-थ्रस्ट इंजिन सुनिश्चित करता है कि उपभोक्ता की हर राईड आसान, सुविधानजक और लॉन्ग लास्टिंग हो। अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ग्राउण्ड रीचेबिलिटी और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के कारण उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी इसकी सवारी बेहद आसान हो जाती है, टीवीएस स्कूटी पेप प्लस अल्टीमेट पेपी कम्फर्ट राईड (शानदार और आरामदायक सवारी) का वादा करता है। टीवीएस स्कूटी पेप प्लस कई स्मार्ट फीचर्स जैसे मोबाइल चार्जर सॉकेट, साईड स्टैण्ड अलार्म, अंडर-सीट स्टोरेज हुक्स, डीआरएल, एक ओपन ग्लव बॉक्स तथा टीवीएस की पेटेंटेंड ‘इज़ी’ स्टैण्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे वाहन को सेंटर स्टैण्ड पर खड़ा करने में 30 फीसदी कम ताकत लगानी पड़ती है।
टीवीएस ज़ेस्ट 110 सिंगल सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड 109-7 सीसी सीवीटीआई इंजिन द्वारा पावर्ड है जो राईड को बेहद संतुलित बनाता है। आधनिक महिलाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया टीवीऐस ज़ेस्ट 110 स्कूटर के डीएनए पर खरा उतरता है, अपने रोचक लुक, शानदार रंगों, बेहतरीन डिज़ाइन के साथ-साथ यह मात्र 11.1 सैकण्ड में 0-60 ाउची का शानदार शुरूआती पिकअप देता है। टीवीएस ज़ेस्ट 110 ने सबसे ऊँची मोटरेबल रोड खरदुंग-ला तक पहुंचने वाले पहले स्कूटर का रिकॉर्ड बनाया है।
नए रंगों के अलावा टीवीएस स्कूटी पेप प्लस तीन सेट्स के तहत 5 कलर्स थीम्स की रेंज में आता है। स्टारलेट सीरीज़ फ्रॉस्टेड ब्लैक और विवेशियस परपल में उपलब्ध है। इकोस्मार्ट सीरीज़ में नीरो ब्लू और नीरो ब्राउन थीमें शामिल हैं, जबकि बेबेलिशियस सीरीज़ प्रिंसेज़ पिंक शेड में उपलब्ध है।
टीवीएस स्कूटी पेप प्लस रु 42ए947 (एक्स-शोरूम- राजस्थान) की कीमत पर देश के सभी टीवीएस मोटर कंपनी डीलरशिप्स में उपलब्ध है। 
 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad