तूफान पीड़ित क्षेत्रों में नारायण सेवा ने 1500 परिवारों को बांटे भोजन पैकेट्स - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2019

तूफान पीड़ित क्षेत्रों में नारायण सेवा ने 1500 परिवारों को बांटे भोजन पैकेट्स

                 


उदयपुर। ओडिशा के फैनी तूफान प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची नारायण सेवा संस्थान की राहत टीम ने पिछले दो दिन में कुसपुर, बीजापुर और जगन्नाथपुरी में तूफान प्रभावित करीब 1500 परिवारों को भोजन के पैकेटों का वितरण किया।राहत टीम की प्रभारी व संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि हालात के सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा।  संस्थान की टीम जिन क्षेत्रों में भोजन के पैकेट बांट रही है, वे इलाके भीषण गर्मी के बीच     बिजली-पानी के संकट से जूझ रहे हैं। राज्य सरकार के दल रात- दिन राहत कार्यों में  जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से 5 हजार से अधिक परिवारों को भोजन के पैकेट्स दिए जाएंगे। इन पैकेट्स में पोहा, बिस्किट, गु़ड और वैफर्स आदि हैं। नारायण सेवा की टीम तूफान पीड़ित ़क्षेत्रों में सप्ताह भर सेवा कार्य करेगी।
                                       

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad