एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस में 100 प्रतिशत समर प्लेसमेंट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 7, 2019

एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस में 100 प्रतिशत समर प्लेसमेंट

Ntpc


नई दिल्ली।  विद्युत क्षेत्र में भारत के प्रीमियर प्रबंधन संस्थानों में से एक, एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस (एनएसबी) ने आज घोषणा की कि इनके पहले पीजीडीएम (एनर्जी मैनेजमेंट) बैच का 100 प्रतिशत समर प्लेसमेंट हो गया है। संस्थान के समर इंटर्नशिप प्रोग्राम (सिप) के तहत, कई जानी-मानी कंपनियों जैसे इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, पावर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, एएमपी सोलर, एसीएमई सोलर, जीएमआर ट्रेडिंग ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया और छात्रों को इंटर्नशिप्स की पेशकश की।
डॉ. गिरीश सी. त्रिपाठी, उप-महानिदेशक (एनएसबी) और डॉ. सुनील माहेश्वरी (प्रोफेसर आईआईएम-ए), एनएसबी की गवर्नेंस कमिटी के चेयरमैन ने संस्थान के पहले बैच के निकलने के तुरंत बाद इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए छात्रों व प्लेसमेंट सेल को बधाई दी।
इस मौके पर, डॉ. त्रिपाठी ने बताया, ‘‘एनएसबी, छात्रों की क्षमता का विकास करने और ऊर्जा व्यवसाय के क्षेत्र में उनकी विपणनीयता बढ़ाने के प्रति संकल्पित है। हमें हमारे सिप प्रोग्राम के लिए रिक्रूटर्स से प्राप्त प्रतिक्रिया की बेहद खुशी है और हमें भरोसा है कि हम भविष्य में भी अपने सभी बैचों के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल करेंगे।’’
पिछले वर्ष, एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस और भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थान, इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद ने साथ मिलकर एनएसबी में पॉलिसी प्रेसक्रिप्शन के लिए विश्वस्तरीय शोध संस्थान बनाया। समझौते के तहत, आईआईएम-अहदाबाद 5 वर्षों तक एनएसबी को आगे बढ़ाने में मदद देगा, ताकि एनएसबी में विशिष्ट फैकल्टी बन सके और ऊर्जा एवं विद्युत क्षेत्र के 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad