रॉयल स्‍टैग बैरेल सेलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स के परफेक्‍ट स्‍ट्रोक्‍स में अनुपमा चोपड़ा के साथ नजर आयेंगी अलंकिृता श्रीवास्‍तव - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 31, 2019

रॉयल स्‍टैग बैरेल सेलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स के परफेक्‍ट स्‍ट्रोक्‍स में अनुपमा चोपड़ा के साथ नजर आयेंगी अलंकिृता श्रीवास्‍तव



 Royal Stag Barrel Select Large Short Films

नई दिल्ली। रॉयल स्टैग बैरेल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स प्रस्‍तुत करते हैं परफेक्ट स्ट्रोक्स, जोकि अनुपमा चोपड़ा द्वारा होस्‍ट किया जाने वाला एक दमदार शो है। इसके 9वें एपिसोड में अलंकिृता श्रीवास्तव नजर आयेंगी, जिसमें वह महिलाओं के मजबूत होने पर अपने विचार व्यक्त करेंगी और इस बारे में भी अपने विचार रखेंगी कि सिनेमा के लिए एक समावेशी चरण होना क्यों जरूरी है।

रॉयल स्टैग बैरेल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स को फिल्म निर्माताओं की अगली पीढ़ी को आकार और आवाज देने के लिए एक भरोसेमंद मंच के रूप में पुष्ट करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया था। परफेक्ट स्ट्रोक का हर एपिसोड फिल्म निर्माण के एक पहलू पर फोकस करेगा। यह प्लेटफॉर्म सही मायनो में खेल, सिनेमा और संगीत के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली शख्सियतों के लिए अपनी कामयाबी के रहस्य को साझा करने के एक भरोसेमंद मंच के तौर पर विकसित हुआ है।

पहले एपिसोड में करण जौहर ने प्रेम और रोमांस पर अपने विचारों पर बात की, वहीं, दूसरे एपिसोड में अनुराग कश्यप ने स्टेज कला और अपनी फिल्मों में हिंसा पर बात की। तीसरे एपिसोड में इम्तियाज़ अली नजर आये जिन्‍होंने यात्रा के इर्द- गिर्द कहानियां बुनने पर अपने विचार व्यक्त किये।

इस शो में करण जौहर, अनुराग कश्यप, इम्तियाज़ अली, शूजीत सरकार, अमित शर्मा समेत तमाम मशहूर फिल्म निर्माताओं को दिखाया जा चुका है। वेब सीरीज इन अविश्वसनीय निर्देशकों के विचारों और सुझावों को इस संदर्भ में पेश करती है कि आखिर कैसे ये निर्देशक मौलिक और मजबूत कहानियों को जीवंत करते हैं और फिर उन्हें परफेक्ट बनाते हैं।


रिलीज पर अनुपमा चोपड़ा कहती हैं, '' रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स भारत में लघु कहानियों के लिए पथ- प्रदर्शक है। परफेक्ट स्ट्रोक्स के लिए उनके साथ जुड़ने पर मुझे गर्व है। करण जौहर, अनुराग कश्यप, इम्तियाज़ अली, शुजीत सरकार और तमाम अन्य मशहूर निर्देशकों को अपने साथ लेना वाकई शानदार है, खासकर तब, जब वे फिल्म निर्माण में निपुणता की कला पर बात कर रहे हों और दर्शकों को कई ऐसी बातों से परिचित करा रहे हों, जिनसे वे अब तक अंजान थे।  ''

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad