चार वित्त वर्षों में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का मार्जिन सबसे कम रहा, कंपनी लगायेगी कार्बन ब्लैक की फैक्ट्री - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 18, 2019

चार वित्त वर्षों में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का मार्जिन सबसे कम रहा, कंपनी लगायेगी कार्बन ब्लैक की फैक्ट्री


balkrishna industries limited announce financial result

जयपुर। बीकेटी ब्राण्डनेम से एग्रीकल्चर और आॅफ रोड टाॅयर का निर्माण और निर्यात करने वाली कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2019 के वित्तीय परिणाम घोषित किये। वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का मार्जिन गत चार वित्त वर्ष में सबसे कम रहा है। स्टेण्डलोन परिणामों के अनुसार कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 में 5458.71 करोड रुपये की बिक्री कर 782 करोड रुपये का शुद्ध  लाभ अर्जित किया है। जबकि वर्ष 2018 में 4800.67 करोड रुपये की बिक्री कर 739 करोड रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। वित्त वर्ष 2016 में कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 35.85 प्रतिशत और शुद्ध लाभ मार्जिन 17.51 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2017 में कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 35.89 प्रतिशत और शुद्ध लाभ मार्जिन 18.88 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2018 में कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 32.03 प्रतिशत और शुद्ध लाभ मार्जिन 16.56 प्रतिशत था। जबकि वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन घटकर 28.90 प्रतिशत और शुद्ध लाभ मार्जिन 14.91 प्रतिशत रहा है। गौरतलब है कि कंपनी को कुल आय का करीब 80 प्रतिशत निर्यात से हासिल होता है। इस आधार पर कंपनी को पिछले 4 वित्त वर्षों से करेंसी हैजिंग से अच्छी आय हो रही है। इस वित्त वर्ष कंपनी को 4 वित्त वर्षों में सबसे कम 214.21 करोड रुपये अन्य आय के रूप में प्राप्त हुए हैं। अन्य खर्च मद में कंपनी ने वित्त वर्ष 2018 में 959.15 करोड रुपये खर्च किये थे जबकि वित्त वर्ष 2019 में कंपनी ने 1206.91 करोड रुपये अन्य खर्च मद में खर्च किये हैं। कंपनी ने बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को 2 रुपये सममूल्य के शेयर पर 2 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया है।
 आगे का ग्रोथ प्लानः कंपनी के एग्री सेल्स हैड राजीव कुमार के अनुसार कंपनी गुजरात स्थित भुज में कार्बन ब्लैक की फैक्ट्री लगा रही है। कार्बन ब्लैक टाॅयर निर्माण का मुख्य अवयव है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कंपनी की योजना निकट भविष्य में अमेरीका में निर्माण इकाई लगाने की है। साथ ही कंपनी एक्सक्लूसिव एग्री टाॅयर सेंटर खोलकर बिक्री को बढाने का प्रयास कर रही है। यहां सीधे किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उचित सलाह देकर टाॅयर की बिक्री की जायेगी और इस सेंटर पर सिर्फ एग्री टाॅयर ही मिलेंगे।
कारोबार टुडे रिसर्च 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad