बजट में नव्यकरणी ऊर्जा पर अधिक ध्यान दिया जाए-अनिल गुप्ता - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 3, 2019

बजट में नव्यकरणी ऊर्जा पर अधिक ध्यान दिया जाए-अनिल गुप्ता




केईआई इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड केे चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक  अनिल गुप्ता की ओर से उद्धरण

‘‘पिछले पांच सालों में पावर सेक्टर ने लगभग 96 फीसदी घरों तक बिजली पहुंचा कर उल्लेखनीय विकास दर्ज किया है। इस क्षेत्र में हुए ज़्यादातर विकास का श्रेय भारत में बुनियादी सुविधाओं की तीव्र विकास गति को दिया जा सकता है, जिसके चलते हमारी जैसी कंपनियों के लिए नए मार्ग खुले हैं। हालांकि, हमें उम्मीद है कि इस बजट में नव्यकरणी ऊर्जा पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। सरकार द्वारा 100 गीगावॉट सौर उर्जा, कर में छूट, बेहतर ब्याज दरों के कारण कोरपोरेट कर में कमी जैसे कदमों से 2022 तक नव्यकरणी उर्जा में 175 गीगावॉट क्षमता हासिल करने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा विद्युत संचरण एवं वितरण, रेलवे, मेट्रो रेल, राजमार्ग सहित विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में निवेश बढ़ने से मांग बढ़ेगी।’’ 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad