यस बैंक ने जारी किया ब्लॉकचेन तकनीक से एशिया का पहला कमर्शियल-पेपर - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 13, 2019

यस बैंक ने जारी किया ब्लॉकचेन तकनीक से एशिया का पहला कमर्शियल-पेपर



YES BANK implements Asia's First Commercial Paper Issuance on Blockchain

मुंबई। निजी क्षेत्र में भारत के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक ने जारीकर्ता और भुगतान एजेंट (आइपीए) के रूप में, ब्लॉकचैन तकनीक का उपयोग करते हुए 100 करोड़ रुपए के कमर्शियल-पेपर (सीपी) को प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ी कंपनी वेदांता लिमिटेड के लिए जारी करने की सुविधा प्रदान की। एशिया में ऐसा पहली बार हुआ है कि ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके सीपी को डिजिटल रूप से जारी किया गया है।
यह डिजिटल समाधान सीपी जारी करने और शोधन के लिए एक कुशल, पारदर्शी और सुरक्षित तंत्र सुनिश्चित करता है। यह लेन-देन, संयुक्त राज्य अमरीका के न्यूयॉर्क में मुख्यालय वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी की एक प्रमुख प्रदाता, मोनेटागो के साथ साझेदारी में पूरा हुआ।
मोनेटागो ने कॉर्डा  एंटरप्राइज, एक प्रमुख एंटरप्राइज ब्लॉकचैन सॉफ्टवेयर फर्म आर3 द्वारा प्रदान की गई तकनीक का उपयोग करके यह सॉल्यूशन तैयार किया।
व्यापार समाधान के हिस्से के रूप में, इस तरह सीपी जारी करने और शोधन से हितधारकों को होने वाले लाभ:
जारी करने और शोधन के लिए टर्नअराउंड टाइम (टीएटी) में कमी
समूचे लेन-देन दस्तावेजों का अपरिवर्तनीय डिजिटल रिकॉर्ड, जिससे परिचालन जोखिम कम हो जाता है
सीपी जारी करने और शोधन की रियल टाइम मॉनिटरिंग
सीपी जारी करने और शोधन प्रक्रिया में सभी प्रतिभागियों का कॉमन नेटवर्क
कार्यान्वयन पर बोलते हुए यस बैंक के कॉरपोरेट इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग एंड कॉरपोरेट बैंकिंग हेड विनोद बाहेती ने कहा, ’हम वेदांता के साथ यह साझेदारी करके बेहद खुश हैं और इस तरह का पहला ट्रांजेक्शन यस बैंक की उस मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है जो नए तरीकों से अनुकूलित वित्तीय समाधान लाने और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए नॉलेज बैंकिंग वाले दृष्टिकोण पर आधारित है। हमारा मानना है कि इस तरह के अग्रणी समाधान, सामान्य तौर पर वाणिज्यिक पत्र या कमर्शियल पेपर जारी करने वालों की परेशानी को काफी कम कर देंगे।’
यस बैंक के सीनियर ग्रुप प्रेसिडेंट व ट्रांजैक्शन बैंकिंग ग्रुप के ग्लोबल हेड  एवं चीफ एक्सपीरियंस ऑफिसर असित ओबेरॉय ने कहा, ’यस बैंक, वेदांता लिमिटेड के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से एशिया का पहला कमर्शियल पेपर जारी करने पर गर्व कर रहा है। यह सॉल्यूशन, इनोवेशन की सीध में यस बैंक के आगे बने रहने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए बैंक के प्रयास में एक और मील का पत्थर है। परिचालन जोखिम और लागत को कम करने के अलावा, यह प्रौद्योगिकी समाधान भारत के बढ़ते वाणिज्यिक बाजार की मांग को एक अधिक पारदर्शी और कुशल प्रक्रिया से पूरा करने की शुरुआत करता है।’
वेदांता ग्रुप के ग्रुप सीएफओ जी. आर. अरुण कुमार ने कहा, ’इस तरह वेदांता, डिजिटाइज्ड और सरलीकृत कार्य-प्रवाह से लाभान्वित होगा जो घंटों तक चलने वाली श्रमसाध्य प्रक्रिया को केवल कुछ मिनटों में पूरा करता है और यह प्लेटफार्म सभी हितधारकों को पूरी पारदर्शिता प्रदान करता है।’
मोनेटागो के सीईओ जेसी चेनार्ड ने कहा, ’यह हमारी कंपनी के लिए, तकनीक के लिए और भारतीय बैंकिंग समुदाय के लिए एक वास्तविक और यादगार उपलब्धि है। हम यस बैंक और वेदांता के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की उनकी इच्छा और क्षमता से लगातार प्रभावित हुए हैं। ये स्टार्ट-अप्स की तरह जोश रखने बड़े कॉरपोरेशन हैं, विशेष रूप से इस आकार के बाजार के साथ काम करते हुए भी इन्होंने कुछ बहुत ही दुर्लभ उदाहरण पेश किए हैं।’


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad