मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया मोबिलिटी समाधान - ‘विशबॉक्स’ लाया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 9, 2019

मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया मोबिलिटी समाधान - ‘विशबॉक्स’ लाया




Mercedes-Benz India introduces 'first-of-its-kind' and unique mobility solutions -'Wishbox'


नई दिल्ली। विशबॉक्स के साथ, मर्सिडीज-बेंज़ का उद्देश्य लग्जरी कारों के खरीदारों की नब्ज को पहचानना है और ग्राहकों को उनके सपनों की मर्सिडीज-बेंज़ को ले पाने में उन्हें समर्थ बनाना है
विशबॉक्स ऐसे विशेषीकृत वित्तीय समाधानों का संकलन है, जिनकी पांच प्राथमिक विशेषताएं हैं - की-टू-की चेंज, 25-25-25-25, जीरो डाउन पेमेंट, स्टार एजिलिटी$, और कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस
मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया अपने ठै टप् ट्रांजिशन प्रयासों से भी आगे चल रहा है, और यह पहले से ही ठै टप् के 60ः.प्लस ट्रांजिशन लेवल पर है और सितंबर 2019 तक यह 80 प्रतिशत के लेवल तक पहुंच जायेगा
पुणेः भारत की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता, मर्सिडीज-बेंज़ ने इच्छुक ग्र्राहकों के लिए आज ‘विशबॉक्स’ के नाम से कई नये-नये मोबिलिटी समाधान लाये। नये एवं अनूठे मिश्रित पेशकशों के साथ, मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया ने ऐसे अभूतपूर्व मोबिलिटी समाधान लाया है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को उनकी ड्रीम कार मर्सिडीज-बेंज़ को खरीदने हेतु उत्साहित करना एवं वित्तीय रूप से सक्षम बनाना है। विशेष प्रकार से तैयार की गई इन पहलों से ग्राहकों में
विश्वास पैदा हो सकेगा और बाजार में उक्त लग्जरी-कार के प्रति ग्राहकों का अतिरिक्त झुकाव पैदा किया जा सकेगा।
विशबॉक्स में नये-नये एवं विशेषीकृत मोबिलिटी समाधान शामिल हैं, जिनकी पांच प्राथमिक विशेषताएं हैं - की-टू-की चेंज, 25-25-25-25, जीरो डाउन पेमेंट, स्टार एजिलिटी$ और कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस।
मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘मर्सिडीज-बेंज़ में, हम भारतीय ग्राहकों की नब्ज को पहचानते हैं, अर्थात उनके मिजाज को पहचानते हैं और हम उनके लिए रोमांचक विशेषीकृत मोबिलिटी समाधान लाने हेतु अथक प्रयास करते रहते हैं। हम कुछ ऐसे मोबिलिटी समाधान ला रहे हैं, जिनकी पेशकश इंडस्ट्री में पहली बार किया जा रहा है। इन समाधानों का उद्देश्य ग्राहकों को उनके द्वारा कार खरीदे जाने से संबंधित वित्तीय छूट प्रदान कर उनके विश्वास को हासिल करना है। हमारे नये एवं स्मार्ट मोबिलिटी समाधानों के साथ, हम बाजार की वर्तमान चुनौतियों को दूर करते हैं और ग्राहकों द्वारा कार खरीदे जाने संबंधी उनके निर्णय को पूरा करने में उनकी मदद करते हैं। हमें विश्वास है कि इन मोबिलिटी समाधानों को ग्राहकों के बीच महत्व मिलेगा और ये बाजार के सकारात्मक विकास में सहायक साबित होंगे।’’
 श्वेंक ने आगे बताया, ‘‘हम लगातार अपने समूचे पोर्टफोलियो को ठै टप् में ले जाने हेतु अग्रसर हैं। अब तक, हमारा ट्रांजिशन लेवल 60 प्रतिशत से अधिक हो गया है और सितंबर 2019 तक हम 80 प्रतिशत के लेवल पर होंगे। हमें भरोसा है कि अप्रैल 2020 की निर्धारित समयावधि से पहले ही अपने समूचे पोर्टफोलियो का ठै टप् में ट्रांजिशन पूरा कर लेंगे।’’
‘विशबॉक्स’ मोबिलिटी समाधानों के मुख्य लाभः
‘की टू की चेंज’ एक अनूठी पेशकश है, जिससे ग्राहक 4 वर्षों की अवधि में दो मर्सिडीज-बेंज़ कारें ले सकेंगे। ळस्म् और ळस्ै ैन्टे पर लागू, इस ऑफर के आधार पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के दो अपग्रेड्स किये जा सकेंगे और ग्राहक हमेशा नवीनतम प्रोडक्ट हासिल कर सकेगा
‘25-25-25-25’ स्कीम के जरिए ग्राहक को डाउन पेमेंट और ईएमआई तुरंत शुरू हो जाने की चिंता किये बिना मर्सिडीज-बेंज़ कार हासिल कर सकेंगे। ग्राहक द्वारा कार की कीमत के 25 प्रतिशत हिस्से का भुगतान किया जाता है, और फिर उसे तीन वार्षिक भुगतान करने होंगे जिनमें से प्रत्येक भुगतान 25 प्रतिशत का होगा
जीरो डाउन पेमेंट का उद्देश्य डाउन पेमेंट को काफी कम कर उच्च राशि के भुगतान की चुनौती दूर कर ग्राहकों को लाभ प्रदान करना है, चूंकि सामान्य रूप से डाउन पेमेंट की भुगतान राशि मार्जिन, कर एवं बीमा आदि को लेकर 40 प्रतिशत तक पहुंच जाती है। यहां ग्राहक को केवल रोड टैक्स का भुगतान करना होता है और उसे 60 महीनों के लिए कम ब्याज दर पर ईएमआई के भुगतान की छूट मिल जाती है


स्टार एजिलिटी$ः मर्सिडीज-बेंज़ इच्छुक ग्राहकों के लिए ‘स्टार एजिलिटी$’ प्रोग्राम भी ला रहा है, और 40 प्रतिशत तक कम ईएमआई लागत की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिसमें मेंटनेंस, वारंटी एवं सुनिश्चित बायबैक शामिल है। उदाहरण के लिए, यदि कोई ग्राहक 3 वर्षों की ऋण अवधि के साथ सी-क्लास का चुनाव करता है, तो मानक लोन ईएमआई 1,35,000/- रु. होगी (बिना मेंटनेंस)। नये ‘स्टार एजिलिटी$’ प्रोग्राम के अंतर्गत, ईएमआई 82,000/- रु. होगी, जिसमें मेंटनेंस शामिल होगा और इस प्रकार, ग्राहक हर महीने 53,000/- रु.’ बचा सकेंगे
कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंसः यही नहीं, ग्राहकों को दो वर्षों का निःशुल्क बीमा प्रोग्राम उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे मामूली लागत का लाभ मिलेगा और ग्राहक के लिए कम इक्विटी की आवश्यकता होगी और उच्च कथित मूल्य प्राप्त होगा
मर्सिडीज-बेंज़ अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम कोटि के उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान करती है। देश में लग्जरी कार सेगमेंट हेतु जेडी पावर कस्टमर सटिस्फैक्शन इंडेक्स (सीएसआई) में सर्वोच्च
रैंकिंग के साथ, कंपनी ग्राहकों के लिए ऐसी पहलें करने की कोशिश करती है, जिससे मर्सिडीज-बेंज़ कार खरीदने और उसका मालिक बनने के मार्ग की परेशानियां कम हो सकें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad