विविध कलाओं के प्रदर्शन से हुआ जयपुर आर्ट एक्सपो का आगाज़ - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 18, 2019

विविध कलाओं के प्रदर्शन से हुआ जयपुर आर्ट एक्सपो का आगाज़





जयपुर, । स्वयंसेवी संस्था कला आकार फाउंडेशन, नई दिल्ली की ओर से गुरुवार को एंटरटेनमेंट पैरेडाइज के ब्लू प्लूटो में जयपुर आर्ट एक्सपो 2019 का आगाज़ कला प्रदर्शन के साथ हुआ। जयपुर सिटीजन फोरम के चेयरपर्सन श्री राजीव अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर जयपुर आर्ट एक्सपो का उदघाटन किया। इस अवसर पर कला आकार फाउंडेशन की संस्थापक जया अरोड़ा, कला गुरु लक्ष्मण कुमार, लंबी मूंछों के गिनीज रिकार्डधारी रामसिंह चौहान, ब्लू प्लूटो के डायरेक्टर प्रदीप मालू सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे। 

कला आकार फाउंडेशन की फॉउंडर जया अरोड़ा ने बताया कि यहां 200 से अधिक कलाकारों की विभिन्न विधाओं में बनाई गई कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है, जिनमें पेंटिंग्स, स्कल्पचर्स, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, वेस्ट मैटेरियल क्राफ्ट, हैंडमेड ज्वेलरी, पेपरमेशी आइटम, फोटोग्राफी, हैंड एम्ब्रॉयडरी आइटम्स आदि शामिल हैं। एक्सपो में 60 से अधिक स्टॉल्स पर मिनिएचर पेंटिंग्स, पोर्ट्रेट, नाइफ पेंटिंग, वाटर और ऑयल कलर्स में की गई चित्रकारी को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। यहां देेश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों के अलावा यूएई, नेपाल, बांग्लादेश, ब्राजील आदि देशों के आर्टिस्टों की कलाकृतियां भी कलाप्रेमियों के अवलोकन के लिए रखी गई है। एक्सपो में कलाकार रिद्धी हरमिलापी, सुबोध रंजन शर्मा, एस. विपिनचन्द्रन, ए.आर. कनिका डे, मोही जया, प्राची बंसल, सुमन जैन की कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।जयपुर आर्ट एक्सपो में 18 अक्टूबर को लाइव अंब्रेला पेंटिंग की वर्कशॉप होगी, जिसमें छतरियों पर चित्रकारी कर कलाकृतियों का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें अनाथालय के बच्चों को निशुल्क वितरित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad