स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप के पांचवें स्थापना दिवस पर हुआ भामाशाहों का सम्मान - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 9, 2019

स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप के पांचवें स्थापना दिवस पर हुआ भामाशाहों का सम्मान


Smile spreads group




दृष्टिबाधित बच्चों की संगीतमय प्रस्तुतियों का चला दौर 

जयपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को गोविंद देवजी मन्दिर के पास स्थित  जगद्गुरु आश्रम में सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम "अभिनंदन- 2019" का आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांग विध्यार्थियों व कलाकारों ने सास्कृतिक प्रस्तुतियां दी।  कार्यक्रम मे दिव्यांग विध्यार्थियों, कलाकारों व स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप सदस्यों तथा भामाशाहों को सम्मानित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री बद्रीनारायण जी गौड तथा राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री जितेंद्र नाथ भार्गव रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेवी छोटू जी पंचोली, राजीव शर्मा व अनिल शर्मा बालाजी एंटरप्राइजेज भी उपस्थित रहे।
उपस्थित सदस्यों का स्वागत स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप के अध्यक्ष  विनिश शर्मा, सचिव अशोक कुमावत व संरक्षक भवानी शकंर शर्मा ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था व योजना ग्रुप प्रबंध समिति सदस्य कपिल शर्मा, दीपशिखा चौहान, आलोक शर्मा, प्रकाश हरजानी, अनिल शर्मा, सुशीला शर्मा, विजय शकंर अग्निहोत्री, भूपेन्द्र मीणा, मीना अरोड़ा, सन्तोष कुमावत, अमन वर्मा एवं समस्त स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप सदस्यों द्वारा की गयी। कार्यक्रम में जहां दृष्टिबाधित बच्चों ने देशभक्ति, लोकगीतों की प्रस्तुति दी, वहीं बाल कलाकार यश राजस्थानी व रिद्धिमा अग्रवाल ने सामाजिक संदेश भी दिए। कार्यक्रम में गायक सुरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रसून शर्मा और पूनम माथुर ने भी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर स्माइल स्प्रेडर्स ग्रुप की वेबसाइट का भी विमोचन किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad