अमेजन ने की अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की घोषणा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 11, 2020

अमेजन ने की अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की घोषणा

Amazon Great Indian sale




बेंगलुरू, अमेज़न इंडिया की बहुप्रतीक्षित ‘ग्रेट इंडियन सेल’ वापस आ गई है, इसमें 19 से 22 जनवरी, 2020 तक बड़ी बचत की पेशकश की जा रही है। यहां प्राइम मेंबर्स को 12 घंटे का एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस मिलेगा, इनके लिए यह सेल 18 जनवरी, 2020 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। स्मार्टफ़ोन, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एवं सौंदर्य, घर एवं और रसोई, लार्ज अप्लाइंसेस, टीवी, दैनिक उपयोग की वस्तुओं आदि पर सेलर्स द्वारा दी जा रही शानदार डील्स के साथ, ग्राहक अमेजन.इन पर सैकड़ों कैटेगरी में 20 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर सकते हैं।
ग्रेट इंडियन सेल के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के साथ 10% का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर अधिक बचत कर सकते हैं। ग्राहक बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड, अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई एवं चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 12 करोड़ से अधिक उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं।
यह ग्रेट इंडियन सेल में ग्राहक बड़े ब्रांड्स पर बड़ी बचत प्राप्त कर सकते हैं, इसमें मोबइल ब्रांड जैसे वनप्लस, सैमसंग, शाओमी, एप्पल, वीवो, ओप्पो, नोकिया, ऑनर, हुवावे; फैशन ब्रांड जैसे यूसीबी, लिवाइस, एलेन सॉली, बाटा, हश पपीज़, प्यूमा, वेरो मोडा, ओनली, फ्लाइंग मशीन, बीबा, ऑरेलिया, डब्ल्यू, लावी, कैपरेजी, वैन ह्यूसेन; इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड जैसे एचपी, जेबीएल, बोस, सोनी; होम एप्लायंसेस ब्रांड जैसे एलजी, बीपीएल, टीसीएल, बॉश, व्हर्लपूल, वोल्टास; होम, किचेन और स्पोटर्स ब्रांड जैसे होम सेंटर, केंट, बॉम्बे डाइंग, बजाज, डायसन, विप्रो, योनेक्स, प्रेस्टीज, स्पॉटजीरो बाय मिल्टन, रॉयल एनफील्ड, गुडनाइट, बॉश, हीरो साइकिल्स, इंस्टेंट पॉट; ग्रॉसरी एवं डेली नीड्स ब्रांड जैसे आशीर्वाद, फॉर्च्यून, टाटा, कैडबरी; ब्यूटी ब्रांड जैसे लक्मे, लोरियल, वाव, निविया, मेबेलिन, ह्यूगो बॉस, डेविडऑफ, फॉरेस्ट एसेंशियल्स, कामा आयुर्वेदा, डाबर, सर्फ एक्सेल, एरियल, हार्पिक, पैम्पर्स आदि शामिल हैं। ग्राहक अमेजन की इको रेंज, फायरटीवी स्टिक और किंडल ईडीडर्स जैसे अमेज़न डिवाइसेस पर शानदार डील्स पा सकते हैं। वे हाल ही में लॉन्च किए गए इको इनपुट पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर और ओनिडा फायर टीवी एडिशन स्मार्ट टीवी पर भी शानदार डील्स प्राप्त कर सकते हैं।
अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में ग्राहकों के लिए बेहतरीन भारतीय प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। यहां न केवल बड़े ब्रांड मिलेंगे, बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसायों के अनूठे उत्पाद, इनोवेटिव टेक प्रोडक्ट्स, भारतीय स्टार्टअप्स के हेल्थ फूड प्रोडक्ट्स और भारत के प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के कारीगरों, बुनकरों और आदिवासी समुदाय के पारंपरिक हैंडीक्राफ्ट और बुनाई पेश की जाएंगी। भारत के आदिवासी समुदायों की कलाकारी से लेकर गुजरात का मिरर वर्क, असम की बांस की सजावट, पश्चिम बंगाल का जूट हस्तशिल्प, तमिलनाडु की तंजोर पेंटिंग, खादी, ईक्कट, पोचमपल्ली, फुलकारी, मधुबनी प्रिंट जैसी पारंपरिक बुनाई, राजस्थान की ब्लू पॉटरी आर्ट जैसे हस्तशिल्प तक, अमेजन ग्रेट इंडियन सेल ग्राहकों को भारत के कारीगरों, महिला उद्यमियों और एमएसएमई द्वारा पेश की गई विशाल प्रोडक्ट रेंज में से खरीदारी का मौका प्रदान करेगी। इतना ही नहीं, स्टार्ट-अप और उभरते हुए ब्रांड बड़ी संख्या में क्रिएटिव गिफ्टिंग प्रोडक्ट, खास गैजेट और हर दिन के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस पेश करेंगे।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad