गोदरेज अप्लायंसेज ने ‘भारत बनाम ई-कचरा’ की लड़ाई में शामिल होने के लिए नागरिकों से अपील की - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 18, 2020

गोदरेज अप्लायंसेज ने ‘भारत बनाम ई-कचरा’ की लड़ाई में शामिल होने के लिए नागरिकों से अपील की


Adi Godrej extends his support to Godrej Appliances 'India vs e-waste' battle with its #TheNonThinkingHuman installation



मुंबई। गोदरेज के वार्षिक लाइफस्टाइल इवेंट, एल‘अफेयर अपने हाल ही में संपन्न चौथे सीजन में पूर्णतः एक ग्रीन इवेंट में बदल गया। इसमें अनेकानेक दिग्गज हस्तियों, प्रभावशाली व्यक्तियों, मीडिया, कॉर्पोरेट, टेलीविजन व फिल्म इंडस्ट्री की शख्सियातों ने हिस्सा लिया। 
गोदरेज अप्लायंसेज ने इस मौके पर ई-कचरे के बढ़ते हुए खतरे की ओर सबका ध्यान आकृष्ट कराया। ग्लोबल ई-वेस्ट मॉनिटर 2017 के अनुसार, भारत ई-कचरा पैदा करने वाला दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश है। इसने ई-कचरा जैसे इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स व पार्ट्स, केबल्स, प्रोसेसर्स, चार्जर्स, सर्किट्स आदि से तैयार किये गये आदमकद मूर्ति को प्रदर्शित कर इसे दिखाया। इस क्रिएशन को रुज्ीमछवदज्ीपदापदहभ्नउंद का नाम दिया गया था, जिसे ‘द थिंकर’ की प्रसिद्ध मूर्ति पर चक्कर लगाते हुए दिखाया गया और इसका कंसेप्ट था - ‘थिंकिंग मैन’। इस क्रिएशन के जरिए आधुनिक लोगों को निरूपित किया गया जो कई इलेक्ट्रॉनिक्स व उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं और पर्यावरण पर उनके पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बिना सोचे उन्हें उठाकर कचरे में फेंक देते हैं। इस इंस्टॉलेशन के जरिए ‘रीड्युस, रीयूज और रीसाइकल’ (कम करें, दोबारा उपयोग में लाएं और रीसाइकल करें) की सोच को प्रोत्साहन दिया गया।
गोदरेज समूह के चेयरमैन, आदि गोदरेज के साथ-साथ गोदरेज समूह की कार्यकारी निदेशक, तान्या दुबाश ने ई-कचरा जागरूकता कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।
गोदरेज समूह की कार्यकारी निदेशक, सुश्री तान्या दुबाश ने कहा, ‘‘ग्रीन का कंसेप्ट गोदरेज ब्रांड के डीएनए में है और सच तो यह है कि एल’अफेयर का यह संस्करण पूर्णतः सस्टेनेबिलिटी पर केंद्रित था। यह ब्रांड हर तरह से समाज से जुड़ने और रोचक विचार साझा करने में विश्वास रखता है। गोदरेज अप्लायंसेज का रुज्ीमछवदज्ीपदापदहभ्नउंद इंस्टॉलेशन ऐसा ही एक प्रयास है। इस इंस्टॉलेशन को इस बात पर जोर देने के लिए तैयार किया गया है कि आज की तकनीकी दुनिया में, हमें कोई भी प्रोडक्ट ध्यानपूर्वक खरीदना चाहिए और उसके खराब होने के बाद उसका निपटारा करते समय उससे भी अधिक सावधानी बरतनी चाहिए, जो कि ‘चक्रीय अर्थव्यवस्था’ में हमारे शामिल होने के कंसेप्ट के लिहाज से सही है।’’
गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट, श्री कमल नंदी ने कहा, ‘‘एक जिम्मेवार और पर्यावरण के प्रति सजग ब्रांड के रूप में, गोदरेज अप्लायंसेज लंबे समय से ग्रीन प्रोडक्ट्स तैयार करता रहा है और ग्रीन मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देता रहा है। हम इस चर्चा को आगे बढ़ा रहे हैं, ताकि ई-कचरा के बारे में जागरूकता पैदा कर सकें। इसलिए, हम सभी लोगों से यह अपील करते हैं कि वो कोई भी उपकरण व इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स काफी ध्यानपूर्वक खरीदें, और उससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि उन प्रोडक्ट्स के पूरी तरह से खराब हो जाने पर उनका निपटान करते समय और भी अधिक सावधानी बरतें। हम उसके लिए एक आसान तरीका बता रहे हैं। जब भी आपको अपना कोई पुराना खराब पड़ा हुआ उपकरण का निपटान करना हो, आप गोदरेज टोलफ्री नंबर 1800 209 5511 पर कॉल करें और पिक अप का समय तय कर अपने उपकरण को निपटान के लिए दे दें।’’
इस लाइफस्टाइल इवेंट में अन्य लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी मौजूद रहीं। भूमि, जिन्हें अपने ‘क्लाइमेट वैरियर’ टैग पर बेहद गर्व है, ने ई-कचरा का मुकाबला करने के लिए गोदरेज अप्लायंसेज टोलफ्री नंबर पर कॉल कर इस अभियान से जुड़ने हेतु लोगों से अपील की। उनके साथ-साथ कई अन्य मशहूर हस्तियां भी मौजूद रहीं, जैसे-श्वेता नंदा बच्चन, शेफ वरूण इनामदार, लोकप्रिय आरजे हृषि के, जिन्होंने इस अभियान को अपना समर्थन दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad