पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 1404.37 करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 14, 2020

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 1404.37 करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया




 Dividend Power Finance Corporation






नई दिल्लीः अनुसूची ए में शामिल एक नवरत्न सीपीएसई और पावर सेक्टर के लिए भारत के अग्रणी एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 12 मार्च, 2020 को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत सरकार को 1404.37 करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।
पीएफसी के सीएमडी  राजीव शर्मा ने अंतरिम लाभांश से संबंधित आरटीजीएस बैंक एडवाइज  नई दिल्ली मंे  केंद्रीय बिजली और नई और नवीकरणीय ऊर्जा और कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह को सौंपी। इस अवसर पर आशीष उपाध्याय, अतिरिक्त सचिव (विद्युत), मृत्युंजय कुमार नारायण, संयुक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय और एन.बी. गुप्ता, निदेशक (वित्त) पीएफसी,  पी.के. सिंह, निदेशक (वाणिज्यिक) पीएफसी और आर.एस. ढिल्लों, निदेशक (परियोजनाएं) पीएफसी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad