रामगंज मंडी में धनिया आवक 5500 बोरी , मार्केट 100 से 150 रु मंदा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 16, 2020

रामगंज मंडी में धनिया आवक 5500 बोरी , मार्केट 100 से 150 रु मंदा


Coriander requirement in Ramganj Mandi



कोटा। धनिये की आवक आज बढ़कर 5500 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार आज 150 से 200 रु की मंदी के साथ खुले थे ,आगे चलकर नीलामी के मध्य में 50 से 100 रु पुनः सुधार देखा गया व बाद में पीछे जाकर फिर से मंदा रहकर बंद हुआ। आज कल की अपेक्षा लोग ज्यादा रहे फिर भी शोशल डिस्टेंसिंग की पुरी तरह से पालन की गई। साथ ही प्रसाशन की ओर से मंडी गेट पर एक सेनेटाइजर मशीन भी लगाई गई है व मंडी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोराना जांच की सुविधा भी रखी गई है। धनिया  में लेवाल आज हल्की कमजोरी के साथ बने रहे व आज आई आवकों में 1500 बोरी के लगभग रेन डेमेज माल भी आया जो नीचे में 4650 से ऊपर में 5050 रु तक बिका। ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी क्वालिटी के मालो में कही 100 तो कही 150 रु की मंदी में साथ हल्की कमजोरी पर बने रहे।
धनिया के भाव
बादामी 5700 से 5850 रु ईगल 6000 से 6300 रु स्कुटर 6500 से 6850 रु रंगदार 7300 से 8300 रु स्पेशल ग्रीन 9000 से 11000 रु.
अन्य जिंसों के भाव
सरसो 3800 /3980
 देशी चना 3850 /3950
कांटा चना 3750/3825
 गेहू 1650 से 1950
यह सभी भाव मंडी लूज unclean ऑक्शन के हैं।
स्त्रोत- व्यापार दूत ट्रेड लिंक


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad