अमेरिका में चना बुवाई का क्षेत्रफल गत वर्ष के मुकाबले 32% कम - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 4, 2020

अमेरिका में चना बुवाई का क्षेत्रफल गत वर्ष के मुकाबले 32% कम


Chickpea area down in US.


जयपुर। अमेरिका में चना बुवाई के क्षेत्रफल में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। एनएएसएस की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में चना बुवाई के कुल क्षेत्रफल में गत वर्ष के मुकाबले 32% की कमी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार छोटे चलो की बुवाई क्षेत्रफल में गत वर्ष के मुकाबले 5% की कमी दर्ज की जा रही है जबकि काबुली चना की बुवाई में 41% की कमी दर्ज की जा रही है। अमेरिका में मोंटाना को छोड़कर सभी चना उत्पादक क्षेत्रों में बुवाई क्षेत्रफल गत वर्ष के मुकाबले घटा है। गौरतलब है कि गत वर्ष अमेरिका में 451000 एकड़ क्षेत्रफल में चना की बुवाई की गई थी लेकिन इस वर्ष 306000 एकड़ क्षेत्रफल में ही चना की बुवाई की गई है। गौरतलब है कि काबुली चना के भाव कमजोर रहने से अमेरिका में भी किसानों का रुख काबुली चना के प्रति कमजोर रहा है। इस रिपोर्ट से आने वाले दिनों में काबुली चना की कीमतों को बल मिलने की संभावना है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad