5 से 7 दिन की वर्षा पर निर्भर करेगी सोयाबीन की तेजी मंदी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 22, 2020

5 से 7 दिन की वर्षा पर निर्भर करेगी सोयाबीन की तेजी मंदी






Soybean price Trend depend on rainfall

जयपुर। सोयाबीन अगस्त वायदा की कीमतें 3755 रुपए से 3820 रुपए के बीच साइडवेज कारोबार कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि मानसून के बेहतर रहने से सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 15% तक बढ़ सकता है। जानकारों का मानना है कि मानसून के समय पर आने से किसान स्वयं इनका उत्पादन बढ़ा रहे हैं। देश में न्यू मार्केटिंग ईयर में सोयाबीन का कैरी फॉरवार्ड स्टॉक 1.28 मिलियन टन रहने का अनुमान है जोकि गत वर्ष के मुकाबले 1.70 लाख टन अधिक है। इसके विपरीत अमेरिका में सोयाबीन के वायदा में तेजी देखी जा रही है क्योंकि चीन की ओर से अच्छी खासी मांग देखी जा रही है। चीन की ओर से बयान आया है कि वह अमेरिका के साथ पहले चरण के व्यापार करार से जुड़ा रहेगा। चीन के खरीदारों ने लगातार दूसरे दिन अमेरिकी सोयाबीन की बुकिंग अधिक मात्रा में की है। सोपा ने भी सोयाबीन की बुवाई सामान्य होने की बात कही है। सोयाबीन की कीमतों का रुख उत्पादन वाले इलाकों में अगले 5 से 7 दिन में होने वाली बारिश पर निर्भर करेगा। अगर इस दौरान वर्षा नहीं होती है तो अल्पकाल में शॉर्ट कवरिंग के चलते सोयाबीन में कुछ तेजी भी आ सकती है। इसलिए कारोबारियों को यह देखते हुए ट्रेड करना चाहिए कि किस और सोयाबीन की कीमतों में ब्रेकआउट आया है। 

     

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad