किस और रहेगा हल्दी, जीरा, धनिया और इलायची का रुझान - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 8, 2020

किस और रहेगा हल्दी, जीरा, धनिया और इलायची का रुझान




Turmeric-jeera-coriander-cardamom-fundamental-update


जयपुर। हल्दी वायदा जुलाई कॉन्ट्रैक्ट को 5630 रुपए से लेकर 5650 रुपए के बीच रजिस्टेंस मिलने की संभावना है। एरोड के बाजारों में हल्दी की आवक घट रही है लेकिन मांग भी कमजोर है क्योंकि कारोबारी कम कीमत पर आवक का करीब 50% ही खरीद रहे हैं। यदि कम कीमत पर ही आवक होती रही तो फिंगर क्वालिटी और रूट क्वालिटी की हल्दी की कीमतें भी घटेगी। इरोड टरमरिक मर्चेंट एसोसिएशन में फिंगर क्वालिटी की हल्दी 5233 से 6389 रुपए प्रति क्विंटल और रूट क्वालिटी की हल्दी 4555 से 5569 रुपया के दायरे में बिकी। 


जीरा के जुलाई कॉन्ट्रैक्ट की कीमतें 13600 से ₹13800 के बीच स्थिर रहने की संभावना है। गौरतलब है कि एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने से निर्यात प्रभावित हुआ है। बंदरगाहों पर सतर्कता बढ़ गई है और सीमा पर शिपमेंट के लिए मंजूरी में देरी हो रही है। ऐसी खबरें हैं कि भारतीय सीमा शुल्क के अधिकारियों ने सभी पड़ोसी देशों से आने वाली खेपों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है इसके चलते भी जीरे में मंदी के सेंटीमेंट को बल मिल रहा है। ऐसा होने से भारतीय जीरा अपने प्रतिद्वंदी जीरे के मुकाबले महंगा पड़ रहा है। पिछले सप्ताह धनिया वायदा में तेजी देखी गई लेकिन इस सप्ताह तेजी पर रोक लगने की संभावना है। और धनिया वायदा की कीमतें ₹6080 से लेकर 6200₹ प्रति क्विंटल के बीच रहने की अधिक संभावना है। इसके अलावा उच्च कीमतों का लाभ उठाने के लिए हाजिर बाजारों में धनिया की आवक बढ़ने लगी है। रामगंज मंडी में औसतन 6000 बोरी की आवक हो रही है। इलायची वायदा की कीमतें 1200 से 1250 रुपए तक गिरने की आशंका है। क्योंकि निर्यात मांग की संभावना धूमिल हो चुकी है और कोविड-19 महामारी के कारण स्थिति खराब हो रही है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad