रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 9000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 से 100 रु तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 31, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 9000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 से 100 रु तेज

 





Coriender-arival-in-ramganjmandi



रामगंज मंडी। रामगंज की धानमंडी पिछले एक हफ्ते के अवकाश के बाद आज खुल गई आवके धनिये की आज 8500 से 9000 बोरी के लगभग रही। बाजार धनिये में शुरुआत में 100 से 150 रु की तेजी के साथ खुले थे जो बाद में मन्दे रहे व कहि समान तो कही 50 & 100 रु की तेजी के साथ बंद हुए। बाजार जब खुले थे तब जोश हाई पर था मीडियम माल जहाँ 50 से 100 तेज दिखाई दे रहे थे वही हल्के चालू व पुराने माल 150 से 200 रु की तेजी पर बिकते दिखाई दे रहे थे हल्के चालू मालो में तेजी को रेन डेमेज मालो ने अच्छा स्पोर्ट दिया जिनमे बाजार 200 रु तेज रहे जो आज की नीलामी के समाप्त होने तक आखिर तक बरकरार दिखाई दिए। आज भी स्कुटर व रंगदार क्वालिटी के मालो में बाजार अपने पूर्व के समान भावो पर ही बने दिखाई दे रहे थे लेकिन शुरुआत के खुले भावो से नीलामी के अंत मे उनमें भी 50 रु की मंदी दिखाई दी आखिर की नीलामी को अगर छोड़ दे तो लेवाली ज्यादातर मालो में अच्छी व जबरदस्त बनी रही। ऑल-ऑवर बाजार हल्के चालू व पुराने तथा काले रेन डेमेज मालो में 150 से 200 रु की तेजी पर चालू ईगल व बादामी मालो में 50 से 100 रु की तेजी पर तथा बेस्ट ईगल, स्कुटर, व रंगदार मालो में मालो में अधिकतर समान भावो के साथ-साथ कहि-कहि 50 रु की हल्की कमजोरी के बावजूद तेजी के साथ मजबूती पर बने रहे ।

धनिया के भाव

चालू बादामी 5550 से 5650 रु बेस्ट बादामी 5750 से 5850 रु चालू ईगल 5950 से 6100 बेस्ट ईगल 6150 से 6250 रु स्कुटर 6300 से 6500 रु रंगदार 6800 से 7500 बेस्ट रंगदार 7800 से 8000 रु काला (ब्लेक) चालू 4750 से 4900 रु बेस्ट (ब्लेक) 5000 से 5100 रु।

स्त्रोत-व्यापार दूत ट्रेड लिंक





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad