रामगंजमंडी में धनिया आवक हुई 4000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 से 75 रु तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 8, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक हुई 4000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 से 75 रु तेज

  


 

Coriender-arival-in-ramganjmandi



रामगंज मंडी।आवके धनिये की आज थोड़ी बढ़कर 4000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार शुरुआत में स्टेंड भावों पर खुले थे लेकिन बाद में 50 से 75 रु के सुधार के साथ बंद हुए। आज आई आवको में 6000 से 6500 रु रेंज की  मीडियम क्वालिटी के माल की ढेरियां अधिक थी तथा क्वालिटी भी बढ़िया मालों की अधिक रही बाजार भी उन्ही मालों में 50 से 75 रु तेज दिखाई दिए, वहीं बढ़िया बादामी व चालू ईगल क्वालिटी के मालों में बाजार समान भावों पर बने दिखाई दिए अच्छी लेवाली से हल्के चालू पुराने व ब्लेक क्वालिटी के मालों में भी बाजार 100 रु सुधार पर बने रहे। मौसम आज सुबह से ही हल्की बारिश का बना रहा लेकिन सिर्फ गहरे बद्दल व हल्के छीटे-छाटी के अतिरिक्त कोई विशेष बारिश नही हुई। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू पुराने तथा मीडियम क्वालिटी के मालों में 50 से 75 रु की तेजी पर तथा बाकी अन्य सभी क्वालिटी के मालों में स्टेंड भावों पर बने हुए रहे।

धनिया का भाव

चालू बादामी 5100 से 5300 रु बेस्ट बादामी 5400 से 5500 रु चालू ईगल 5600 से 5850 बेस्ट ईगल 5950 से 6100 रु स्कुटर 6200 से 6600 रु रंगदार 6800 से 7500 बेस्ट रंगदार 7800 से 8000 रु काला (ब्लेक) चालू 4250 से 4450 रु बेस्ट (ब्लेक) 4550 से 4700 रु।

स्त्रोत- व्यापार दूत ट्रेड लिंक



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad