हल्दी,जीरा और धनिया पर फंडामेंटल रिपोर्ट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 12, 2020

हल्दी,जीरा और धनिया पर फंडामेंटल रिपोर्ट

 



Fundamental report on turmeric, jeera and coriander seed





जयपुर। हल्दी वायदा सितंबर की कीमतों को ऊपर में 6000 रुपए पर रजिस्टेंस और 5700 रुपए पर सपोर्ट है। वर्तमान में हाजिर बाजारों में आने वाली हल्दी की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने के कारण मांग कमजोर है। परिणाम स्वरूप हल्दी की मांग 60% घट गई है क्योंकि मंडियों में केवल मध्यम क्वालिटी की हल्दी बाजार में आ रही है। इसके अलावा कारोबारियों के पास केवल स्थानीय मांग ही है जबकि त्योहारी सीजन के चलते उन्हें घरेलू मांग बढ़ने की उम्मीद है। अधिकांश किसान वर्तमान में कृषि कार्य में व्यस्त हैं। इसलिए फिंगर क्वालिटी की हल्दी में 100-150 रुपए प्रति क्विंटल और रूट क्वालिटी की हल्दी में ₹100 प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। 
ईरोड हल्दी मर्चेंट एसोसिएशन की बिक्री यार्ड में फिंगर वैरायटी की हल्दी 5399-6359 रुपए प्रति क्विंटल और रूट वैरायटी की हल्दी 4899-5589 रुपए के दायरे में बेची गई। ईरोड कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में फिंगर वैरायटी हल्दी 5199-6599 रुपए प्रति क्विंटल और रूट वैरायटी की हल्दी 5099-5700 रुपए के दायरे में बेची गई। जीरा वायदा सितंबर के 14500 तक बढ़ने की संभावना है। इसमें ₹13900 पर समर्थन देखा गया और वहां से बढ़त देखी गई। कारोबारियों के अनुसार अगस्त के मध्य से जीरा में मांग बढ़ने की संभावना है। वर्षा के चलते जीरा की आवक कम हो गई है। हाजिर बाजारों में रफ जीरा की कीमतें प्रति 20 किलो 1945 से 2220 और एनसीडीएक्स क्वालिटी जीरा की कीमतें प्रति 20 किलो 2305 से 2505 रुपए है। धनिया वायदा सितंबर की कीमतें 6500 रुपए से 6800 रुपए रुपए के दायरे में कारोबार करती हुई लगती है। मंडियों में सीमित आवक व बढ़ती मांग के चलते 15 अगस्त के बाद धनिया में तेजी बनने की अवधारणा कारोबारियों में है और जल्द ही इसके भाव 7000 बनने की बातें कही जा रही है। मंडियों में अधिकतम आवक क सीजन समाप्त हो चला है और मांग को बल मिल रहा है, जिससे आने वाले दिनों में धनिया में तेजी की अवधारणा बनी रहेगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad