26 अगस्त से एनसीडीईएक्स पर तिल का वायदा फिर से शुरू - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 13, 2020

26 अगस्त से एनसीडीईएक्स पर तिल का वायदा फिर से शुरू

 


White sesame seed future relaunch on NCDEX found 26 August





जयपुर। एग्री कमोडिटी क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख एक्सचेंज एनसीडीईएक्स पर सेबी की मंजूरी मिलने के बाद 26 अगस्त से प्राकृतिक सफेद तिल का वायदा फिर से शुरू हो रहा है। 26 अगस्त से एनसीडीईएक्स के प्लेटफार्म पर अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने के तिल वायदा कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे। तिल वायदा का ओपन इंटरेस्ट थ्रेसहोल्ड लेवल 28000 मिट्रिक टन है। इसका आधार वेयर हाउस उंझा है। 5 मिट्रिक टन की यूनिट में तिल वायदा की ट्रेडिंग और डिलीवरी होगी। अधिकतम आर्डर साइज की सीमा 250 मेट्रिक टन तय की गई है। वायदा की टिक साइज ₹5 तय की गई है।  इसका अतिरिक्त डिलीवरी सेंटर राजकोट निर्धारित किया गया है। तिल वायदा की डेली प्राइस लिमिट ट्रेडिंग दिन के 15 मिनट के लिए 3% घटत या बढ़त तय की गई है और उसके बाद 1% अतिरिक्त घटत या बढ़त हो सकती है। इसका मिनिमम इनिशियल मार्जिन 10% तय किया गया है। अधिक जानकारी https://www.ncdex.com/Circulars/CircularHome.aspx पर प्राप्त की जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad