रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 10000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 रु मंदा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 4, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक रही 10000 बोरी, मार्केट स्टेंड & 50 रु मंदा







Coriender-arival-in-ramganjmandi


रामगंज मंडी। आवके धनिये की आज बढ़कर 10000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार शुरुआत में 50 से 75 रु की कमजोरी के साथ खुले थे मंदी मुख्यत बेस्ट ईगल व स्कुटर क्वालिटी के बढ़िया मालो में दिखाई दी जो आवको के बढ़ने के कारण बनी जिसमे भी नीलामी के आखिर में कुछ-कुछ भाव समान से बनते दिखाई दिए आज भी आवको की अधिकता से बाजार में मंदी की संभावना दिखाई दे रही थी लेकिन अच्छी लेवाली से लेवाल मजबूत बने रहे जो अंत तक बरकरार रहे बाजार की स्थिरता की संभावना इससे भी समझी जा सकती है कि आज आया सारा का सारा दस हजार बोरी धनिया दोपहर से पहले 12:30 तक बिक गया था। मौसम आज सुबह से ही पूरी तरह से खुला रहा व अच्छी धूप खिली रही। ऑल-ऑवर बाजार आज बढ़िया ईगल, स्कुटर, मालो में 50 रु की मामूली मंदी के अतिरिक्त बाकी सभी अन्य क्वालिटी के मालो में अपने स्टेंड पोजिशन पर बने रहे।

धनिया के भाव

चालू बादामी 5450 से 5600 रु बेस्ट बादामी 5650 से 5750 रु चालू ईगल 5850 से 6000 बेस्ट ईगल 6100 से 6150 रु स्कुटर 6200 से 6450 रु रंगदार 6700 से 7500 बेस्ट रंगदार 7800 से 8500 रु काला (ब्लेक) चालू 4600 से 4750 रु बेस्ट (ब्लेक) 4850 से 4950 रु।

स्त्रोत-व्यापार दूत ट्रेड लिंक



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad