गेहूं उत्पादों में मांग कमजोर होने के बावजूद गेहूं तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

गेहूं उत्पादों में मांग कमजोर होने के बावजूद गेहूं तेज

 





Wheat-report






नई दिल्ली। गेहूं उत्पादों आटा, मैदा एवं सूजी में ग्राहकी काफी कमजोर है, इसके बावजूद भी सप्ताहभर में गेहूं की कीमतों में 65 से 85 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। लारेंस रोड़ पर मंगलवार को गेहूं के भाव 1,865 से 1,885 रुपये प्रति क्विंटल रहे, जबकि दैनिक आवक 4,500 से 5,000 बोरियों की हुई।

नया बाजार के कारोबारी के अनुसार गेहूं उत्पादों में मांग सामान्य की तुलना में केवल 55 से 60 फीसदी ही है, जबकि स्टॉकिस्टों की बिकवाली कम होने से गेहूं के भाव में सुधार आया है। व्यापारियों के अनुसार चालू सीजन में गेहूं का उत्पादन ज्यादा हुआ था, जिस कारण उत्पादक मंडियों में बकाया स्टॉक भी ज्यादा बचा हुआ है। ऐसे में गेहूं की कीमतों में हल्का सुधार तो बन सकता है लेकिन अभी बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। आटे के भाव दिल्ली में मंगलवार को 1,000 से 1,020 रुपये, मैदा के भाव 1,100 रुपये और सूजी के भाव 1,200 रुपये प्रति 50 किलो रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad