जयपुर। प्लास्टिक फर्नीचर निर्माण कंपनी एवोन मोल्डप्लॉस्ट लिमिटेड के आईपीओ को अंतिम दिन 1.31 गुना का अभिदान हासिल हुआ। कंपनी द्वारा आईपीओ में ८८४००० शेयर जारी किये गये थे। इसके मुकाबले कंपनी को १११०००० शेयरों के लिए बोलियां मिली। गौरतलब है कि कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए १२ जुलाई को खुलकर १८ जुलाई को बंद हुआ। कंपनी के आईपीओ का प्राईस ५१ रुपये प्रति शेयर था और आईपीओ से कंपनी ने ४.५१ करोड़ रुपये जुटाये।
No comments:
Post a Comment