31 अगस्त तक कर सकते हैं म्यूचुअल फंड स्कीम टाटा मल्टीकेप फंड के एनएफओ में निवेश - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 19, 2018

31 अगस्त तक कर सकते हैं म्यूचुअल फंड स्कीम टाटा मल्टीकेप फंड के एनएफओ में निवेश

Tata Multicap Fund new fund offer news in hindi. amfi india.

कारोबार टुडे रिसर्च 

     मध्यम से दीर्घ अवधि में पूंजी बढत चाहने वाले निवेशकों के लिए टाटा म्यूचुअल फंड ने नयी म्यूचुअल स्कीम टाटा मल्टीकेप फंड का एनएफओ जारी किया है। यह एनएफओ 17 अगस्त को खुलकर 31 अगस्त को बंद हो रहा है। यह ओपन एडेंड स्कीम है। इस स्कीम में निवेक न्यूनतम 5000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवे कर सकते हैं। इस स्कीम में किसी प्रकार के एंट्री लोड का प्रावधान नहीं रखा गया है। वहीं 18 महिने से पहले इस स्कीम से पैसा निकवाने पर एनएवी का 1 प्रतित एक्जिट लोड लगेगा। इस स्कीम में फंड मैनेजर लार्ज कैप, मिड कैप और स्माॅल कैप सभी शेयरों  में निवे करेंगे। इस स्कीम में न्यूनतम 65 प्रतित पूंजी इक्विटी और अधिकत्तम 100 प्रतित पूंजी इक्विटी में निवे की जायेगी। जबकि डेब्ट जिसमें मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट,डेब्ट यूनिट और लिक्विड केटेगरी स्कीम शामिल है, में 0 से 35 प्रतित तक पूंजी निवे की जा सकती है। इस आधार पर स्कीम का प्रोफाइल हाई रिस्क और हाई रिटर्न वाला है। पूरे स्कीम की नेट असेट का 50 प्रतित ही डेरिवेटिव में एक्सपोजर होगा। इस स्कीम के फंड मैनेजर सोनम उदेसी हैं, उन्हें वित्तीय बाजार का 21 वर्षों का अनुभव है। 
नोट -
    निवेशक अधिक जानकारी के लिए  www.tatamutualfund.com को देख सकते हैं। इस स्कीम मे निवेश करने से पूर्व निवेशक पंजीकृत निवेश सलाहकारों से सलाह लेंवे। किसी प्रकार के नुकसान के लिए कारोबार टूड रिसर्च जिम्मेवार नहीं होगा।    

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad