अब डिलिवरी आधारित गोल्ड और सिल्वर फ्युचर्स ट्रेडिंग कर सकेंगे बीएसई पर 1 अक्टुम्बर से - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 30, 2018

अब डिलिवरी आधारित गोल्ड और सिल्वर फ्युचर्स ट्रेडिंग कर सकेंगे बीएसई पर 1 अक्टुम्बर से

BSE set to launch commodity derivatives trading from Oct 1st 2018 news in hindi
BSE set to launch commodity derivatives trading from Oct 1st 2018 news in hindi


मुंबई।  बीएसई को वित्त नियामक सेबी से गोल्ड एन्ड सिल्वर में डिलिवरी आधारित फ्युचर्स ट्रेडिंग शुरु करने की मंजूरी मिली है। 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस फ्युचर्स ट्रेडिंग में गोल्ड का 1 किलो और सिल्वर के 30 किलोग्राम का कॉन्ट्रेक्ट होगा । कॉन्ट्रेक्ट के आरंभ की तिथि को शुरुआत के लॉन्च महीने के छठे दिन के रूप में गिना जाएगा और समाप्ति माह के अंतिम ट्रे़डिंग दिन को महीने के पांचवें दिन के रूप में गिना जाएगा। यह ट्रेडिंग सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से रात 11.30 / 11.55 तक होगी। इस गोल्ड और सिल्वर के फ्युचर्स ट्रेडिंग के डिलिवरी का केंद्र अहमदाबाद होगा, जिसे बाद में पूरे देश में विस्तारित किया जाएगा। हालाँकि गोल्ड का 1 किलो और सिल्वर के 30 किलोग्राम का कॉन्ट्रेक्ट डिलिवरी के लिहाज से काफी बड़ा है।  बीएसई को निवेशकों को आकर्षित करने के लिए छोटे लॉट जारी करने चाहिए थे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad