मसाला चौक पर ' माँ का आंचल - एक शाम माँ के नाम ' का श्रोताओं ने लिया आनंद - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 30, 2018

मसाला चौक पर ' माँ का आंचल - एक शाम माँ के नाम ' का श्रोताओं ने लिया आनंद


maa ka aachal-ek shaam ma kai naam news in hindi

जयपुर जयपुर विकास प्राधिकरण की  ओर से  सांय 7.30 बजे एम्फीथिएटर(मसाला चौक), रामनिवास बाग, जयपुर मे '   माँ का आंचल - एक शाम माँ के  नाम     ' का  आयोजन किया गया। जिसमे  उस्ताद अहमद हुसैन, उस्ताद मोहमद हुसैन, मुकेश वर्मा, डॉ गौरव जैन, सुरेश- लता गेहलोत, डॉ साकेत माथुर, एम के सक्सेना, के पी सक्सेना, डॉ विकास कुमार - डॉ विजय कुमार सैनी, सुमंत मुख़र्जी, बिलाल हुसैन, शिल्पी मिश्रा, गुलज़ार हुसैन, मेहराज हुसैन , रहबर हुसैन  ने  अपने सुरीले नगमों की प्रस्तुति देकर  दर्शकों का मनोरंजन  किया।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई,  दीप प्रज्ज्वलन  के  के  सक्सेना , डॉ. राजकुमार नाहर - दूरदर्शन निदेशक , पदमश्री अर्जुन प्रजापति , पदमश्री  तिलक गिताई , पदमश्री  शाकिर अली रिज़वान एवं मन्त्रज्ञ निर्मला सेवानी एवं  जेडीए के आयोजनकर्ता वीरेन्द्र सूंडा, सुनील व्यास,  एवं रिफ फिल्म क्लब के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने किया।  कार्यक्रम मे त्रिनिका सक्सेना, मीत सक्सेना, अंकिता सक्सेना द्वारा महिला शशक्तिकरण आधारित एक प्रभावी नृत्य किया गया।  उस्ताद अहमद हुसैन एवं उस्ताद मोहम्मद हुसैन दवारा " मन पर बंदिश ..... "  डॉ. साकेत माथुर ने  " मे  कभी बतलाता नहीं ....... " , सुमंत  मुख़र्जी एवं शिल्पी मिश्रा ने " है राम , है राम ..... "  सुरेश गेहलोत ने  " मे  रोया परदेश  मे  ....... " , लता गेहलोत ने " मुझको यकीन  है सच कहती थी  ..... " मुकेश वर्मा ने  " दुनिया मे पावन  प्यारा है माँ का आंचल ....... " ऍम के  सक्सेना ने  " तन के  तम्बूरे मे  दो  ........ " डॉ. गौरव जैन ने  " रिश्तो  की ना  नातो  की ....... "  आदि प्रस्तुति से समा बांध दिया एवं दर्शकों ने कार्यक्रम का जमकर आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन अंशु हर्ष के  साथ तरुण , आयुषी , अज़हर , अंकित , रवि , रति  ने किया। एम्फीथिएटर(मसाला चौक) में वीकेंड सीरीज के कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एवं प्रबंधन रिफ फिल्म क्लब द्वारा किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad