बालकृष्णा इंडस्ट्रीज 1700 करोड़ रुपयों से कारोबार का विस्तार करेगी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 1, 2018

बालकृष्णा इंडस्ट्रीज 1700 करोड़ रुपयों से कारोबार का विस्तार करेगी

Balkrishna lndustries Ltd. capex plan of upto USD 100 million for setting up a greenfield tire plant in USA through a wholly owned subsidiary to be set up


बालकृष्णा इंडस्ट्रीज लि. की बोर्ड मीटिंग 1 सितंबर, 2018 को हुई, जिसमें कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के ग्रीनफील्ड टायर प्लांट की स्थापना के लिए 100 मिलियन अमरीकी डालर तक की कैपेक्स योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी वालुज और भुज के  ऑपरेशंस के लिए 1000 करोड़ रु. तक के कैपेक्स भी लेगी। कंपनी 1700 करोड़ रुपयों की राशि ऋण और आंतरिक स्त्रोतों से प्राप्त करेगी। हाई डायमीटर सेगमेंट की मांग को देखते हुए निदेशक मंडल ने भुज में 5000 मिट्रिक टन प्रति वर्ष क्षमता की इकाई 500 करोड रुपयों के निवेश  से लगाने की मंजूदी दी है। इस इकाई में आॅल स्टील रेडियल ओटीआर टाॅयर का निर्माण होगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad