इस प्रकार रही अगस्त महीने में वाहनों की बिक्री, सभी के परिणाम अच्छे सिर्फ मारुति सुजुकी ने किया निराश - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 1, 2018

इस प्रकार रही अगस्त महीने में वाहनों की बिक्री, सभी के परिणाम अच्छे सिर्फ मारुति सुजुकी ने किया निराश


indian automobile companyies s august sales news in hindi
   टाटा मोटर्स की वाहनों की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि
टाटा मोटर्स लि. ने सूचित किया है की अगस्त 2017 में हुई 45,906 वाहनो की घरेलू बिक्री के मुकाबले अगस्त 2018 में 58,262 वाहनो की घरेलु बिक्री हुई है, जो पिछले साल के तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। अगस्त 2017 माह में 3,082 वाहन निर्यात किये गये, जबकि अगस्त 2018 माह में 5,478 वाहन निर्यात किये गये हैं।
मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री में 3.4 प्रतिशत की गिरावट
मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने सूचित किया है कि अगस्त 2017 में हुई कुल 163,701 वाहनों की बिक्री के मुकाबले अगस्त 2018 माह में कुल 158,189 वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.4 प्रतिशत की घटत को दर्शाता है। अगस्त 2017 में 11,701  वाहन निर्यात किये गये थे, जबकि अगस्त 2018 माह में 10,489 वाहन निर्यात किये गये हैं। इस माह में कंपनी के निर्यात में बड़ी गिरावट आई है। कंपनी ने बिक्री में गिरावट का कारण केरल और देश के अन्य भागों में आई बाढ़ को माना है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि
महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ने सूचित किया है कि अगस्त 2017 में हुई कुल 42,207 वाहनों की बिक्री के मुकाबले अगस्त 2018 माह के दौरान कुल 48,324 वाहनों की बिक्री हुई है, जो 14 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
आईशर मोटर्स की अगस्त महिनें में वाहनों की बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि
     आईशर मोटर्स लि. ने सूचित किया है की अगस्त 2017 में हुई 67977 वाहनों की कुल वाहनों बिक्री के मुकाबले अगस्त 2018 माह में कुल 69377 वाहनों की बिक्री हुई हैं, जो पिछले साल के तुलना में 2 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
टीवीएस मोटर कंपनी की अगस्त महिनें में वाहनों की बिक्री में 8 प्रतिशत की वृद्धि
  टीवीएस मोटर कंपनी लि. ने सूचित किया है की अगस्त 2017 में हुई 317,563 वाहनों की कुल वाहनों बिक्री के मुकाबले अगस्त 2018 माह में कुल 343,217 वाहनों की बिक्री हुई हैं, जो पिछले साल के तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
अतुल ऑटो की अगस्त महिनें में वाहनों की बिक्री में 10.12 प्रतिशत की वृद्धि
अतुल ऑटो लि. ने सूचित किया है की अगस्त 2017 में हुई 4,023 वाहनों की कुल वाहनों बिक्री के मुकाबले अगस्त 2018 माह में कुल 4,430 वाहनों की बिक्री हुई हैं, जो पिछले साल के तुलना में 10.12 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
एस्कोट्र्स के ट्रेक्टरों की बिक्री में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि
एस्कोट्र्स लि. ने सूचित किया है कि अगस्त 2017 में हुई 4,398 ट्रेक्टरों की घरेलु बिक्री के मुकाबले अगस्त 2018 माह में 4,674 ट्रेक्टरों की घरेलु बिक्री हुई है, जो 6.3 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। अगस्त 2017 में 189 ट्रेक्टर निर्यात किये गये थे, जबकि अगस्त 2018 में 138 ट्रेक्टर निर्यात किये गये है। अगस्त 2017 में हुई कुल 4,587 ट्रेक्टरों की बिक्री के मुकाबले अगस्त 2018 में कुल 4,812 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई है, जो 4.9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
अशोक लेलैंड के वाहनों की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि
अशोक लेलैंड लि. ने सूचित किया है कि अगस्त 2017 में हुई कुल 13,637 वाहनों की बिक्री के मुकाबले अगस्त 2018 माह में कुल 17,386 वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad