ग्रीव्स कॉटन इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ऐम्पियर में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 6, 2018

ग्रीव्स कॉटन इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ऐम्पियर में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा


Greaves Cotton Acquires Stake In EV Company Ampere news in hindi

नई दिल्ली। ग्रीव्स कॉटन ने घोषणा की है कि कंपनी  ईवी कंपनी ऐम्पियर व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक निर्णायक अनुबंध किया है। कंपनी रतन टाटा द्वारा समर्थित ऐम्पियर व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड में करीब 77 करोड़ रू में ये हिस्सेदारी खरीदेगी। इस अधिग्रहण को पूरा करने के लिए आवश्यक शर्तें पूरी करना जरूरी है। इस अधिग्रहण से यात्रियों एवं छोटे व्यावसायों की मोबिलिटी जरूरतों के लिए क्लीन एनर्जी एवं टेक्नोलॉजी समाधानों के विकास को तेजी मिलेगी। ऐम्पियर लास्ट माइल मोबिलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में अग्रणी ब्रांडों में से एक है। इसके पास व्यापक ऐप्लीकेशंस के साथ इलेक्ट्रिक वाहन की डिजाइनिंग, विकास, उत्पादन और विपणन में सुदृढ़ इन-हाउस क्षमतायें मौजूद हैं। ग्रीव्स अपने पावरट्रेन समाधानों के जरिये तकरीबन 10 मिलियन लोगों को रोज परिवहन मुहैया कराती है। इसके अलावा, ग्रीव्स अपने 5000 से अधिक रिटेल आउटलेट के नेटवर्क की मदद से हर महीने 5 मिलियन ग्राहकों तक पहुंचती है। हाल में लॉन्च ग्रीव केयर नेटवर्क हर महीने लगभग 7000 प्लस वाहनों की सर्विस करता है। इसकी योजना आगामी सालों में अपनी क्षमता बढ़ाने की है। ग्रीव्स ऐम्पियर को तेजी से वृद्धि करने में मदद के लिए इसकी वितरण, आफ्टरमार्केट और सर्विस ताकत का लाभ उठाने के लिए तैयार है। ग्रीव्स का उद्देश्य अपने हितधारकों के लिए मूल्यवर्धन करना है। इसके लिए कंपनी भारत एवं दुनिया भर में साझेदारियों के जरिये उन्नत क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजीज़ में निवेश करेगी। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट मे अधिग्रहण ग्रीव्स के रणनीतिक इरादे पर जोर देता है। ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ  नागेश बसवनहल्ली ने कहा, ‘‘ग्रीव्स 1859 से एक भरोसेमंद ब्रांड है और इसे अपने उत्पादों की विश्वसनीयता, खरीदने योग्य कीमत में सहजता से देशव्यापी स्तर पर उपलब्धता के लिए जाना जाता है। इस महत्वपूर्ण अधिग्रहण के साथ, हम क्लीन एनर्जी मोबिलिटी समाधानों के साथ ज्यादा संख्या में ग्राहकों तक पहुंचने में सक्षम होंगे। ग्रीव्स और ऐम्पियर नये युग की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस कंपनी के साथ सस्ती इंजीनियरिंग एवं उत्पादन में हमारी उत्कृष्टता का एक शानदार संयोजन होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad