
मुम्बई। वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने एक ऐसे स्मार्टफोन वी11 प्रो का अनावरण किया जो अपनी नई इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी, नए हालो फुलव्यू व एआई से लैस डुअल पिक्सल सेंसर कैमरे के साथ नए उद्योग मापदंड स्थापित करता है। वी11 प्रो वी सीरिज़ का पहला ऐसा फोन है जिसमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो स्लीक व स्टाइलिश डिज़ाइन को बनाए रखते हुए बायोमैट्रिक सुरक्षा में वीवो टेक्नोलॉजी नेतृत्व को जारी रखती है। वीवो के वी11 प्रो में अनूठे नए डिज़ाइन प्रयोग व हालो फुलव्यू डिस्पले के साथ स्टैरी नाइट व डैज़लिंग गोल्ड रंग मौजूद है, जिन्हें एक बेजोड़ व गहन उपयोक्ता अनुभव के लिए एक कव्र्ड 3डी बॉडी में समाहित किया गया है।
‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्धता के साथ वी11 प्रो को वीवो के ग्रेटर नौएडा स्थित केंद्र पर बनाया गया है। केंट चेंग, सीईओ, वीवो इंडिया ने कहा, ‘‘वीवो का लक्ष्य और प्रतिबद्धता सभी उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सहज व व्यक्ति मोबाइल अनुभव प्रदान करना है। वी सीरिज़ वीवो के लिए एक मार्गदर्शक रही है। अगर आप वीवो वी सीरिज़ के काल खंड पर नजऱ डालेंगे तो आप देखेंगे कि 2015 में वी1 से लेकर आज वी11 प्रो की प्रस्तुति तक लगातार अभिनवताएँ लाने का रूझान बना रहा है। नए वी11 प्रो में ऐसी अत्याधुनिक विशेषताएँ शामिल की गई हैं जो वीवो उपकरणों को देखे जाने वाले नज़रिये को पुनर्परिभाषित करती हैं। इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर पर चलने वाले एआई पॉवर्ड डुअल पिक्सल सेंसर कैमरे के साथ वी11 प्रो उपभोक्ताओं को प्रतिदिन कुछ अतिरिक्त करने की सुविधा देता है।’’
No comments:
Post a Comment