आज यें रहीं स्टॉक मार्केट की खास खबरें ---- - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 11, 2018

आज यें रहीं स्टॉक मार्केट की खास खबरें ----

stock market news in hindi

कॉन्फिडेन्स पेट्रोलियम इंडिया लि. ने सूचित किया है कि उसने ब्ल्यू फ्लेम इंडस्ट्रीज लि. में और 25 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहित की है। कंपनी पहले से ही ब्ल्यू फ्लेम में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है तथा अधिग्रहण के बाद ब्ल्यू फ्लेम में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 75 प्रतिशत हो गई है।
सुजलॉन एनर्जी लि. ने सूचित किया है कि कंपनी ने अपनी सहायक कंपनियां सीएलपी विंड फार्म्स (इंडिया) प्रा. लि. (सीएलपी), गाले सोलारफार्म्स लि. (गाले) तथा सीएलपी एंड टोरनेडो सोलारफार्म्स लि. (टोरनेडो) के साथ गाले तथा टोरनेडो की बिक्री हेतु करार किया है।
ट्रान्स फाइनेंशियल रिसोर्सेस लि. - ओपन ऑफर की प्रबंधक चार्टर्ड कैपिटल एंड इन्वेस्टेमंट लि. ने अधिग्रहणकर्ता  ऋषि एच. पारिख तथा सिद्धार्थ हंस की ओर से लक्षित कंपनी ट्रान्स फाइनेंशियल रिसोर्सेस लि. के शेयरधारकों के समक्ष लक्षित कंपनी के 10 रू. मूल कीमत के 30,38,300 इक्विटी शेयरों को 15 रू. प्रति शेयर की दर से अधिग्रहित करने की ओपन ऑफर की है तथा इस ऑफर के सार्वजनिक घोषणा की प्रति बीएसई को सुपुर्द की है। ओपन ऑफर की तिथियों में परिवर्तन किया गया है, जो अब 31 अक्टूबर 2018 को खुलकर 15 नवंबर 2018 को बंद होगी।
केडिला हेल्थकेयर लि. ने सूचित किया है कि जायडस केडिला को 25 एमजी, 50 एमजी तथा 100 एमजी मात्रा की सिटाग्लिप्टिन टेबलेट्स युएसपी के लिए युएसएफडीए की अस्थायी मंजूरी प्राप्त हो गई है। इस टेबलेट्स का उत्पादन अहमदाबाद के सेज स्थित ग्रुप की उत्पादन इकाई में किया जायेगा।
बीईएमएल लि. ने सूचित किया है कि उसने प्रधान मंत्री की मेक इन इंडिया पहल के तहत राष्ट्र का पहला 205टी ईलेक्ट्रिक ड्राइव रियर डम्प ट्रक (मॉडल बीएच205-ई) लॉन्च किया है, जो खनन उद्योग में उच्च क्षमता उपकरणों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।
टीवीएस मोटर कंपनी लि. ने  के जरिए सूचित किया है कि नेपाल के काठमांडु स्थित आयोजित नेशनल ऑटोमोबाइल डिलर्स असोसिएशन (एनएडीए) ऑटो शो 2018 में कंपनी ने अपनी सुपर-प्रीमियम मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरआर 310 लॉन्च की है।
शालिमार एजेन्सिस 
ओपन ऑफर की प्रबंधक फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लि. ने अधिग्रहणकर्ता की ओर से लक्षित कंपनी शालिमार एजेन्सिस लि. के शेयरधारकों के समक्ष लक्षित कंपनी के 10 रू. मूल कीमत के 7,80,260 इक्विटी शेयरों को 12 रू. प्रति शेयर की दर से अधिग्रहित करने की ओपन ऑफर की है तथा इस ऑफर के सार्वजनिक घोषणा की प्रति बीएसई को सुपुर्द की है। ओपन ऑफर की तिथियों में परिवर्तन किया गया है, जो अब 23 अक्टूबर 2018 को खुलकर 5 नवंबर 2018 को बंद होगी।
टाटा पॉवर कंपनी लि. ने  सूचित किया है कि कंपनी ने मुंबई में एक संपूर्ण आवासीय रूफटॉप सॉल्युशन लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को अगले 25 साल के लिए ऊर्जा में बचत के लिए सहायता देगा। रूफटॉप सॉल्युशन से ग्राहक अपने 50,000 रू. तक बचत कर सकेंगे
पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लि. ने 30 जून 2018 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,373.26 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,122.43 करोड़ रू. था। कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 7,027.50 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 6,728.60 करोड़ रू. थी।
कल्पतरू पॉवर ट्रान्समिशन लि. के निदेशकों की कार्यकारी समिति की 11 सितंबर 2018 को हुई बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट पर 10 लाख रू. मूल कीमत के 100 करोड़ रू. के 1000 जीरो कूपन लिस्टेड रेटेड अनसिक्योर्ड रिडीमेबल टेक्सेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) आबंटित करने की मंजूरी दी गई।
सोनल मर्केंटाइल - ओपन ऑफर की तिथियों में परिवर्तन ओपन ऑफर की प्रबंधक आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लि. ने अधिग्रहणकर्ता मेसर्स राम गोपाल गोयल एंड सन्स एलएलपी,  विक्रम गोयल तथा राजन गोयल की ओर से लक्षित कंपनी सोनल मर्केंटाइल लि. के शेयरधारकों के समक्ष लक्षित कंपनी के 10 रू. मूल कीमत के 38,32,020 इक्विटी शेयरों को 15.30 रू. प्रति शेयर की दर से अधिग्रहित करने की ओपन ऑफर की है तथा इस ऑफर के सार्वजनिक घोषणा की प्रति बीएसई को सुपुर्द की है। ओपन ऑफर की तिथियों में परिवर्तन किया गया है, जो अब 18 सितंबर 2018 को खुलकर 3 अक्टूबर 2018 को बंद होगी।
यस बैंक - बॉण्ड जारी करने की मंजूरी

यस बैंक लि. के समिति की 11 सितंबर 2018 को हुई बैठक में 1000 करोड़ रू. के ग्रीन शू ऑप्शन के साथ 10 लाख रू. मूल कीमत के कुल 3000 करोड़ रू. के डिबेंचर के रूप में रेटेड, लिस्टेड, नॉन-कन्वर्टिबल, रिडीमेबल, अनसिक्योर्ड, बेजल 3 कंप्लायंट टायर 2 बॉण्ड्स जारी करने की अनुमति दी गई।
साइंट लि. ने 11 सितंबर, 2018 को  सूचित किया है कि उसे द एवरेस्ट ग्रुप वेरिफीकेशन एन्ड वेलिडेशन इंजीनियरिंग सर्विसेज पीक मैट्रिक्स 2018 में मेजर कन्टेंडर का स्थान प्राप्त हुआ है।
20 माइक्रोन्स लि. ने 11 सितंबर, 2018 को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सूचित किया है कि प्रमोटरों की हिस्सेदारी में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे कंपनी में प्रमोटरों की 
हिस्सेदारी बढ़कर 34 प्रतिशत से 36 प्रतिशत हो गई है।

रिलायंस कैपिटल लि. ने 30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 111 करोड़ रु. रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 417 करोड़ रु. का शुद्ध घाटा था। तिमाही में कंपनी की कुल आय 572 करोड़ रु. रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 799 करोड़ रु. थी।
रिलायंस कैपिटल लि. ने 30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही का समेकित वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध मुनाफा 247 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल 449 करोड़ रु. का शुद्ध घाटा था। समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 4,461 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 4,444 करोड़ रु. थी।

नारायण हृदयालय लि. ने 11 सितंबर, 2018 को सूचित किया है कि उसकी स्टेप डाउन सहायक कंपनी एनएच हेल्थ बांग्लादेश प्रा. लि. ने चित्तगोंग, बांग्लादेश में इंपीरियल होस्पीटल लि. के साथ अपने कार्डियक साइंस विभाग के संचालन और प्रबंधन के लिए पार्टनरसीप के समझौते में प्रवेश किया है। यह 350-क्षमता बिस्तर वाले अस्पताल अगले छह महीनों में शुरू होने की उम्मीद है।






No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad